स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य की जांच करने के अलावा मरीजों से ऑडियों/विडियों कॉल कर उनके स्वास्थ्य सम्बंधी भी जानकारी प्राप्त की जा रही है।
शहजादपुर, 13 मई,2021 सीएचसी शहजादपुर में कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए एसएमओं डा. तरूण प्रसाद ने बताया कि 12 मई को 45 प्लस को वैक्सीन की प्रथम डोज 124 लोगों को लगाई गई है तथा दूसरी डोज 866 लोगों को लगाई गई है। इसके अलावा ब्लॉक सीएचसी शहजादपुर में लोगों का सैम्पल भी लिये जा रहे है। गत 12 मई को आरटीपीसीआर 344 तथा रैपिड 323 टैस्ट किये गये है। रैपिड टेस्ट में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में 346 मरीज है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इसके अलावा मरीजों से ऑडियों/विडियों कॉल कर उनके स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी भी प्राप्त की जा रही है।
एसएमओं डा. तरूण प्रसाद ने कहा कि लोग कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाये, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें, हाथों को नियमित रूप से साबुन/पानी से धोएं या सेनिटाइजर का प्रयोग करें। बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न जायें।