लोग कोरोना से अपना बचाव करने के लिए बिना किसी डर-भय लगवाएं कोरोना का टीका

कोरोना वायरस के प्रभाव से बचने के लिए केवल और केवल टीकाकरन ही एक उपाए-मीत हेयर

चंडीगढ़, 9 मई , 2021 

आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक और नौजवान विंग पंजाब के प्रधान गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रभाव से बचने के लिए केवल और केवल टीकाकरन ही एक उपाय है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए वह बिना किसी डर-भय से कोरोना का टीका जरूर लगवाएं।
रविवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर से जारी एक बयान के द्वारा विधायक मीत हेयर ने कहा कि अगर कोरोना वायरस से बचाव के लिए पहले ही टीका लगवा लिया जाए तो कोरोना के कारण होने वाली मौतों में काफी कमी आयेगी और पीडि़त मरीजों की संख्या में भी कमी होगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरन होने से व्यक्ति के शरीर में कोरोना के साथ लडऩे के लिए ताकत बढ़ेगी।
विधायक मीत हेयर ने नौजवानों से अपील करते कहा कि 18 से 45 साल उम्र वर्ग के नौजवान टीका केन्द्रों पर जा कर टीका जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि इस वर्ग के वह व्यक्ति जो इमारत निर्माण, अध्यापक, सरकारी मुलाजि़म और अन्य काम करते हैं वह पहल के आधार पर टीकाकरन में शामिल हों, क्योंकि उनका दूसरे व्यक्तियों के साथ मिलना आम की अपेक्षा ज़्यादा होता है।
उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील की है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए प्रदेश भर में टीकों की उचित मात्रा का प्रबंध किया जाये। बिना किसी देरी से कैप्टन सरकार शहरों के साथ साथ गांवों में टीका केंद्र स्थापित करे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार टीकाकरन का प्रबंध न कर सकी तो कोरोना वायरस की तीसरी लहर प्रदेश के लिए बहुत ही घातक सिद्ध होगी।
मीत हेयर ने कहा कि पंजाब सरकार को दवाओं का खर्च उठा कर लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरन का प्रबंध करना चाहिए। उन्होंने दोष लगाया कि अब तक की स्थिति से पता लगता है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार कोरोना दौर में सेहत सेवाओं का उचित प्रबंध करने और लोगों की जानें बचाने में पूर्ण तौर पर फेल हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पूरे देश समेत पंजाब में भी बड़ी स्तर पर फेल रहा है, जो कि नौजवान वर्ग को बहुत ज़्यादा बीमार करता है। न तो नरेंद्र मोदी का नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और न ही कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाने के लिए उचित प्रबंध किये हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब देश का विकसित प्रदेश है, परन्तु यहां उचित प्रबंधों की कमी के कारण मौत दर 2.4 प्रतिशत है, जो देश की औसत मौत दर से कहीं ज़्यादा है। इस लिए प्रदेश के लोगों से अपील है कि जहां भी संभव हो टीका जरूर लगवाएं।
मीत हेयर ने दोष लगाया कि कैप्टन सरकार ने कोविड की पहली लहर बीत जाने और दूसरी लहर की चेतावनी के बावज़ूद प्रदेश में सेहत सेवाओं का अच्छा प्रबंध नहीं किया, जिस कारण प्रदेश के बहुत से व्यक्तियों को अपनी जान गंवानी पड़ी। चाहे सरकार ने अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए तालाबन्दी का सहारा लिया, परन्तु सरकार तालाबन्दी के दौरान दवाएं, आक्सीजन और अन्य जीवन बचाओ साधनों की कालाबजारी रोकने में फेल साबित हुई है। उन्होंने मांग की है कि प्रदेश भर में दवाएं और मेडिकल उपकरणों की हो रही कालाबजारी को तुरंत नकेल कसे।