नवजोत सिद्धू आम आदमी पार्टी के शब्दों को ही बोल रहे हैं कि कैप्टन की सरकार बादल ही चला रहे हैं

HC rap to Punjab govt over sale of illicit liquor has exposed Captain: Meet Hayer

कांग्रेस सरकार ने बादलों के खिलाफ बेअदबी समेत जमीन, रेत, शराब, केबल माफिया मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की- मीत हेयर

आम आदमी पार्टी बेअदबी समेत अन्य मामलों में बादलों को भेजेगी जेल

चंडीगढ़, 10 मई , 2021 

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और नौजवान विंग पंजाब के प्रधान गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार बादलों के खिलाफ बेअदबी समेत जमीन, रेत, शराब, केबल आदि घोटालों में कोई कार्रवाई नहीं कर रही। केवल आम आदमी पार्टी ही बेअदबी समेत दूसरे मामलों में बादलों को जेल भेजेगी।
सोमवार को पार्टी के मुख्य दफ़्तर से जारी एक बयान के द्वारा विधायक मीत हेयर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने पंजाब और प्रदेश के लोगों को भुला दिया है। आज भी केबल, रेत, शराब, जमीन माफिया कायम है, केवल इस माफिया को सुरक्षा देने वाले बदले हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बाग़ी नेता और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू आज वही शब्द बोल रहे हैं, जो आम आदमी पार्टी शुरू से बोलती आ रही है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को बादल ही चला रहे हैं।
विधायक हेयर ने कहा कि श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी समेत दूसरे मामलों में बादलों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर कांग्रेसी केवल हल्ला ही करते हैं, वास्तव में करते कुछ भी नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि रेत, शराब, केबल और वजीफा आदि घोटालों में शामिल कांग्रेसी विधायक भी शामिल हैं। इस की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। परन्तु कैप्टन अमरिंदर सिंह ऐसा कुछ नहीं करेंगे, जिस के साथ बादलों और कांग्रेसी विधायकों को जेल की हवा खानी पड़े।
विधायक मीत हेयर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर शब्दी हमला करते कहा कि कैप्टन ने साल 2017 से पहले लोगों के साथ किये वायदे पूरे न करके पंजाब के लोगों को धोखा दिया है। नतीजे के तौर पर प्रदेश का हर वर्ग सरकार के विरुद्ध सडक़ों पर उतरा हुआ है। पंजाब के नौजवान आज भी कैप्टन की 20 लाख नौकरियां और किसान कर्ज माफी का इंतजार कर रहे हैं।
आप नेता ने कहा कैप्टन की कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में फेल होने के कारण पंजाब में अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है। प्रदेश के लोग कोविड महामारी के दौरान बहुत ही मुश्किल समय से गुजऱ रहे हैं। लोग अपनी मांगों को लेकर जगह जगह धरने प्रदर्शन कर रहे हैं, परन्तु कैप्टन सरकार सबको नजरअन्दाज कर रही है। मीत हेयर ने दावा किया कि कैप्टन सरकार पंजाब के लोगों की भावनाओं और उम्मीदों के साथ खेल रही है, परन्तु प्रदेश के लोग कैप्टन से झूठे वायदे करने का हिसाब आगामी विधान सभा के चुनाव में जरूर लेंगे।

Spread the love