हिसार 13 मई,2021
हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार व जिला एवं सत्रकोविड-19 टीकाकरण कैंप के मार्गदर्शन में वीरवार को स्थानीय एडीआर सेंटर में कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव व सीजेएम विशाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित टीकाकरण कैंप में जिला अदालत के न्यायाधीशों, कर्मचारियों व अन्य लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 18 से 45 आयु वर्ग के कुल 450 तथा 45 वर्ष से उपर की आयु के 69 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।
टीकाकरण कैंप के दौरान सीजेएम विशाल ने लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक किया और जरूरी जानकारियां दी। कैंप के सफल आयोजन के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार सिंगल ने डॉक्टरों की टीम से मिलकर उनका धन्यवाद किया।