मोगा में दो बहनों की हत्या पंजाब में कानून व्यवस्था में गिरावट का ज्वलंत उदाहरण: शिरोमणी अकाली दल
चंडीगढ़/19मार्च , 2021 शिरोमणी अकाली दल ने आज कहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह राज्य की कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने में विफल रहे हैं तथा मोगा की दो बहनों हत्या राज्य सरकार द्वारा कांग्रेसी गुंडों को दिए जा रहे सरंक्षण परिणाम है। पार्टी ने मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के प्रवक्ता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि ऐसा पहली बार नही हुआ है जब राज्य में इस तरह की घटना हुई है। राज्य पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई करने में असमर्थता ने उनका हौसला बढ़ाया है जिसके परिणामस्वरूप ऐसी वीभत्स घटनाएं लगातार हो रही हैं।
डाॅ. चीमा ने कहा कि गैंगस्टरों को दिए जा रहे वीआईपी ट्रीटमेंट के कारण डकैतियां , अपहरण, जबरन वसूली तथा टारगेट हत्याओं की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होने कहा कि अपनाधी जेलों से हर तरह का रैकेट चला रहे हैं तथा उन पर अंकुश लगाने का कोई प्रयास नही किया जा रहा है उन्होने कहा कि ऐसा नही है अकेला अकाली दल ऐसी घटनाओं के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है उत्तरप्रदेश सरकार ने भी आरोप लगाया था कि पंजाब की जेंलों में मुख्तार अंसारी को राज्य अतिथि के रूप में रखकर कैदियों को सरंक्षण दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री से फर्जी उपलब्यिों के अपने लिए बधाई विज्ञापन जारी करके संतुष्ट होने के बजाय राज्य पर ध्यान देने की मांग करते हुए डाॅ. चीमा ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति ऐसी हो गई है कि दूसरे राज्यो के अपराधी अब पंजाब में सुरक्षित ठिकाना ढ़ूंढ रहे हैं। ‘ राज्य में पहले अपराधियों के लिए बहुत कड़ा व्यवहार होता था लेकिन रेत तथा शराब माफिया को प्रोत्साहन तथा सरंक्षण देने के कारण अपराधियों का हौसला बढ़ाया है। उन्होने मुख्यमंत्री से मांग की है कि राज्य के महानिदेशक को सख्त निर्देश जारी करें कि अपराध के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस की नीति का पालन किया जाए तथा आपराधिक गतिविधियों में लगे कांग्रेसी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए।