शिक्षा मंत्री सिंगला द्वारा चार सरकारी स्कूलों का नाम स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के नाम पर रखने की मंजूरी

चंडीगढ़, 18 फरवरी:
पंजाब सरकार ने शैक्षिक संस्थाओं का नाम अहम शख्सियतों के नाम पर रखने की नीति के अंतर्गत राज्य के चार स्कूलों को स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों का नाम देने का फ़ैसला किया है। शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने आज इस कार्य को अमल में लाने के लिए मंजूरी दी।
इस सम्बन्धी और ज्य़ादा जानकारी देते हुए श्री सिंगला ने बताया कि राज्य की नामवर शख्सियतों द्वारा किये गए विलक्षण कार्यों, उनकी देन को बरकरार रखने और समाज में बनता सत्कार दिलाना यकीनी बनाने के लिए सरकार द्वारा यह प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी हाई स्कूल सद्दा सिंह वाला (मोगा) का नाम बदल कर गदरी बाबा बिशन सिंह हिंदी सरकारी हाई स्कूल सद्दा सिंह वाला रखा गया है। इसी तरह सरकारी हाई स्कूल, अमलोह रोड खन्ना (लुधियाना) का नाम रघुबीर सिंह फ्रीडम फाइटर सरकारी हाई स्कूल और सरकारी मिडल स्कूल रौली (रूपनगर) का नाम शहीद कुलविन्दर सिंह सरकारी मिडल स्कूल रौली रखा गया है जबकि सरकारी प्राईमरी स्कूल शेरपुर सोढियां (संगरूर) का नाम हवलदार बलजीत सिंह सरकारी प्राईमरी स्कूल शेरपुर सोढियां रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जायेगा।
Spread the love