जि़ला लुधियाना से होगी शिकायत निवारण मीटिंगों की शुरुआत; मार्च के दूसरे हफ़्ते चेयरमैन सुखविन्दर बिंद्रा सुनेंगे नौजवानों की शिकायतें और लेंगे सुझाव
बोर्ड के सदस्यों को जि़म्मेदारी और तनदेही के साथ काम करने की नसीहत
पंजाब भर के युवक सेवाओं के सहायक डायरैक्टरों को यूथ क्लब फिर से सक्रिय करने के लिए कहा
चंडीगढ़, 17 फरवरी:
पंजाब यूथ डिवैल्पमैंट बोर्ड के चेयरमैन श्री सुखविन्दर सिंह बिंद्रा ने कहा है कि नौजवानों की मुश्किलों को हल करने के लिए बोर्ड हर महीने जि़लावार मीटिंगों का सिलसिला शुरू करेगा। इन शिकायत निवारण मीटिंगों की शुरुआत जि़ला लुधियाना से होगी और मार्च के दूसरे हफ़्ते वह (चेयरमैन) नौजवानों की शिकायतें सुनेंगे और सुझाव लेंगे।
यहाँ पंजाब भवन में बोर्ड के सदस्यों और पंजाब भर से आए युवक सेवाओं के सहायक डायरैक्टरों के साथ मीटिंग के दौरान श्री बिंद्रा ने इन जि़लावार मीटिंगों के दौरान मौके पर ही अधिकारियों को हिदायत की जायेगी कि वह इन मुश्किलों का जितनी जल्दी संभव हो, उतनी जल्दी हल करें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में बोर्ड पंजाब के नौजवानों की आवाज़ बनकर काम करेगा।
चेयरमैन श्री बिंद्रा ने पंजाब भर के युवक सेवाओं के सहायक डायरैक्टरों को कहा कि वह अपने-अपने जि़लों में यूथ क्लबों को फिर से सक्रिय करें और जहाँ क्लबों के अधिकारियों की चयन लम्बित है, वह जल्दी करवाई जाये। उन्होंने कहा कि युवक सेवाओं विभाग के कैंपों के लिए ग़ैर-सरकारी संस्थाओं (एन.जी.ओ.) की सम्मिलन यकीनी बनाई जाये।
मीटिंग में बोर्ड मैंबर पूनम ठाकुर, आकाशदीप सिंह लाली, निर्मल सिंह दुलट्ट, डा. आँचल अरोड़ा और सविन्दर सिंह धुन्ना, विशेष सचिव-कम-डायरैक्टर खेल और युवक सेवाएं श्री संजय पोपली, सहायक डायरैक्टर युवक सेवाएं मानसा रघुवीर सिंह मान, डिप्टी डायरैक्टर युवक सेवाएं डॉ. कमलजीत सिंह सिद्धू, सहायक डायरैक्टर मुख्य कार्यालय चंडीगढ़ चरनजीत सिंह और समूह जि़ला युवक सेवाओं के अधिकारी उपस्थित थे।