हिंदू सहकारी बैंक पठानकोट के 70 कर्मचारी अलग-अलग सहकारी बैंकों में तैनात किए

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा खर्च घटाने संबंधी दी गई हिदायतों पर की गई कार्यवाही
चंडीगढ़, 4 जून:
सहकारिता विभाग पंजाब ने हिंदु सहकारी बैंक पठानकोट के 70 कर्मचारियों को राज्य के विभिन्न शहरों में स्थित सहकारी बैंकों में तैनाती के हुक्म दिये हैं।
सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने आज यहाँ जारी प्रैस बयान में बताया कि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा हिंदु सहकारी बैंक पठानकोट का खर्च घटाने संबंधी दी गई हिदायतों के बाद उनके विभाग द्वारा स्टाफ की रैशनेलाईजेशन करते हुए इस बैंक के 70 कर्मचारियों को अलग-अलग सहकारी बैंकों में तैनात करने के हुक्म कर दिए गए हैं। डैप्यूटेशन पर भेजे गए 70 कर्मचारियों में फील्ड अफसर, फील्ड सहायक, क्लर्क, जूनियर लेखाकार, सेवक आदि शामिल हैं।

Spread the love