जेएमएस में बन रहे संजीवनी अस्पताल में हर विभाग का एक-एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त होगा : डॉ. प्रियंका सोनी

हिसार 14 मई ,2021
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने अधिकारियों के साथ चौ. देवी लाल संजीवनी अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा की
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि जेएमएस में बन रहे 500 बेड के चौ. देवी लाल संजीवनी अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ आवश्यक सेवाओं से जुड़े सभी विभागों का एक-एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया जाए ताकि अस्पताल के सुचारू संचालन में कोई बाधा न आए।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी आज जिंदल मॉडर्न स्कूल में अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक के दौरान यहां बनाए जा रहे संजीवनी अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा कर रहीं थीं। उन्होंने अस्पताल में बनाए गए विभिन्न ब्लॉकों का निरीक्षण किया और इनमें किए जा रहे प्रबन्धों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली कि क्या यहां नियुक्त किए गए मेडिकल स्टाफ ने ड्यूटी जॉइन कर ली है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के सफल संचालन के लिए जरूरी है कि बिजली, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता सहित अन्य सभी आवश्यक सेवाएं बिना बाधा मिले। इसके लिए उन्होंने संबंधित इंजीनियरिंग विभागों के कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों के एसडीओ स्तर के एक-एक अधिकारी की ड्यूटी रोस्टर बनाकर इस अस्पताल में लगाएं। किसी भी सेवा में व्यवधान आने की स्थिति में 10 मिनट के भीतर उसका समाधान किया जाए।
उपायुक्त ने अस्पताल में विभिन्न मेडिकल उपकरणों, दवाओं, अन्य मेडिकल सामग्री व ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता तथा बायो-मेडिकल वेस्ट, किचन संचालन, स्टोर, वेयर हाउस, मरीजों का रजिस्ट्रेशन करने व उनका रिकॉर्ड रखने, मरीजों व उनके परिजनों की शिकायतों का समाधान करने, टेली कंसल्टेंसी, मेडिकल स्टाफ के रहने व खाने सहित अन्य प्रबन्धों की समीक्षा की। उन्होंने स्टाफ प्रबंधन, एम्बुलेंस प्रबंधन, वाहन प्रबंधन, शव गृह, डेड बॉडी ट्रांसफर व रेफरल सेवा सहित प्रत्येक कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए और इनकी जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने अन्य जिलों से आए चिकित्सकों से कहा कि कोरोना महामारी के कारण पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिए उनकी इस अस्पताल के लिए विशेष ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें यहां रहने-खाने या अन्य सुविधाओं के सम्बंध में किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने चिकित्सकों से मानवता की भलाई के लिए पूरे मन व समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाए उसका वे पूरी तत्परता से निर्वहन करें।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, प्रशिक्षु आईएएस पंकज, सीटीएम मोहित, जोनल एडमिनिस्ट्रेटर अश्वीर नैन, स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय से आए डॉ. डीएन बागड़ी, सीएमओ डॉ. रत्ना भारती, डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठ, एक्सईएन विजेंद्र लाम्बा, एक्सईएन विशाल, डॉ. सुभाष खटरेजा सहित अन्य जिलों से आया मेडिकल स्टाफ भी मौजूद था।