प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिए बीपीएल परिवार अपने बैंक में जाकर 31 मई तक करें आवेदन: निशांत कुमार यादव।

DC

करनाल 15 मई,2021 उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिए बीपीएल परिवारों से अपील है कि जल्द से जल्द अपने बैंक में जाकर योजना के लिए आवेदन करें। ऐसे आवेदकों के लिए हरियाणा सरकार द्वारा योजना का प्रीमियम वहन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के आवेदन के लिए 31 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। योजना के तहत 18 से 50 वर्ष तक की आयु के लोगों के लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपए है। योजना के लाभ के लिए प्रीमियम की पहली किस्त खाताधारक के खाते में होनी जरूरी है। खाते से किस्त का प्रीमियम कटने के बाद सरकार की ओर से प्रीमियम की राशि लाभार्थी के खाते में जमा करवाई जाएगी। सरकार द्वारा प्रीमियम की यह राशि प्रतिवर्ष लाभार्थी के खाते में दी जाएगी। योजना के तहत प्रदेश के पात्र व्यक्ति की किसी भी कारण से मृत्यु होने पर संबंधित परिवार को 2 लाख रुपए की राशि का बीमा लाभ प्रदान किया जाता है।

Spread the love