शिक्षा विभाग ने छात्रों के भविष्य को बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए स्थापित किया’ पंजाब करियर पोर्टल'

छात्र अपने घर से ही उच्च शिक्षा और रोजगार के क्षेत्रों को आसानी से खोज सकेंगे।

पठानकोट : 16 मई, 2021:- () सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार द्वारा राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं उप जिला शिक्षा अधिकारियों के लिए ‘जूम एप’ के माध्यम से आयोजित ‘पंजाब करियर पोर्टल’ पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में यह बात उभर कर सामने आई कि पोर्टल छात्रों को उनके करियर के बारे में उचित मार्गदर्शन प्रदान करेगा। जिसके तहत छात्र अपने और अन्य राज्यों, विदेश में उच्च शिक्षा के अपने क्षेत्र को चुनकर आसानी से अपनी क्षमता और पसंद के अनुसार रोजगार का चयन कर सकेंगे। जैसे जानकारी उक्त कार्यशाला में भाग लेने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (सेक्टर) जसवंत सिंह ने दी।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के कुशल मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए प्रतिदिन नए-नए प्रयास कर रहा है। सरकारी स्कूलों के नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों को करियर विकल्प मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए विभाग ने पहल की एक श्रृंखला में एक पोर्टल ‘पंजाब करियर पोर्टल’ स्थापित किया है। इस पोर्टल का उपयोग करने के लिए प्रत्येक छात्र की व्यक्तिगत आईडी तैयार की जाएगी। जिसके प्रयोग से छात्र अपने देश-विदेश के लगभग 21000 महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के 450 पेशों, लगभग 1150 प्रवेश परीक्षाओं तथा लगभग 1200 छात्रवृत्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। विभाग शिक्षकों के लिए आईडी का सही उपयोग करने के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम भी लागू कर रहा है ताकि शिक्षक छात्रों का मार्गदर्शन कर सकें।
उप जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) राजेश्वर सलारिया ने कहा कि यह परियोजना यूनिसेफ, एनजीओ असम फाउंडेशन और टाटा पावर द्वारा संचालित की जा रही है। यह परियोजना राज्य के लगभग 20,000 स्कूलों के नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के लगभग 8.5 लाख छात्रों के लिए वरदान साबित होगी। पंजाब सरकार के कुशल मार्गदर्शन में यह परियोजना लड़कियों को उनके कौशल के आधार पर सही स्ट्रीम का चयन करके उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मदद करेगी।
इस अवसर पर जिला एमआईएस समन्वयक मुनीस गुप्ता, जिला समन्वयक मीडिया प्रकोष्ठ बलकार अत्री, बृज राज आदि उपस्थित थे।

फोटो कैप्शनः जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जसवंत सिंह व उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेश्वर सलारिया जानकारी देते हुए।

Spread the love