पंचूकला के पूर्व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री परमजीत सैनी के आकस्मिक निधन पर दुख एवं शोक व्यक्त किया है: मुकेश कुमार आहूजा

पंचकूला, 17 मई,2021 मूलरूप से यहां निकट रामगढ़ के रहने वाले श्री सैनी 60 वर्ष के थे तथा वर्ष 2019 में सेवानिवृत हुये थे तथा वर्तमान में नगर निगम पंचकूला में पीआर का कार्य देख रहे थे। वे अपने पीछे पत्नी, एक बेटा व बेटी को छोड़कर गये है।
नगर निगम के संयुक्त निदेशक संयम गर्ग और अन्य अधिकारियों व पंचकूला जर्नलिस्ट एसोसिएशन, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के मुख्यालय एवं फिल्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री सैनी कोरोना संक्रमित हो गये थे तथा पीजीआई चंडीगढ़ में एडमिट थे, जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली।
उपायुक्त व सभी ने वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती सुधा जग्गा के भी आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व शोक व्यक्त किया है। सभी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये प्रार्थना की तथा भगवान से प्रार्थना की कि उनके परिवारों को इस अपूर्णीय क्षति सहने की ताकत प्रदान करें।
पंचकूला, 17 मई,2021 जिला सचिवालय में उपायुक्त के आदेशानुसार आनॅलाईन राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर का जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने उद्घोष किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद कोविड-19 संकट के दौरान 17 मई से 6 जून के बीच ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर 2021 का आयोजन करने जा रही है जिसके माध्यम से विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं सभी बच्चे अपनी-अपनी प्रतिभा अनुसार फोटो या वीडियो summervacationcamp.in लिंक पर अपलोड कर सकते हैं जोकि परिषद की वेबसाइट childwelfareharyana-com पर उपलब्ध रहेगा। इन प्रतियोगिताओं में पेंटिंग, स्केचिंग, एक लोक नृत्य, एक लोक गायन, एकल देश भक्ति गीत, बेबी शो जैसी कई गतिविधियों के माध्यम से बच्चे ऑनलाइन अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
उन्होंने जिला पंचकूला के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों को इस ग्रीष्मकालीन शिविर की गतिविधियों में भाग लेने के लिए आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।
पंचकूला, 17 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण और जिला में कोरोना के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर लघु सचिवालय के प्रथम मंजिल पर कोविड-19 के रोगियों की मदद के लिये एक नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य जिला में कोरोना से संक्रमित रोगियों को समय पर दवाइयां, बिस्तर और उनको अस्पताल में दाखिल करवाना है। जिला का कोई भी नागरिक इस नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन 24 घंटे काम कर रही इन हैल्प लाईन नंबर 0172-2590000 और 0172-2930222 पर काॅल करके मदद प्राप्त कर सकता हैं।

Spread the love