हरियाणा विलेज हैल्थ जैनरल हैल्थ चैकअप स्कीम के तहत घर-घर जाकर टीमों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य के बारे में किया जा रहा है सर्वे -एसएमओं डॉ. तरूण प्रसाद

अम्बाला/शहजादपुर, 18 मई,2021
शहजादपुर सीएचसी के एसएमओं डॉ. तरूण प्रसाद ने बताया कि राजकीय कॉलेज ऑफ गल्र्ज बडागढ़ को कोविड केयर सैंटर बनाया हुआ है। यहां पर 8 केसों को दाखिल किया गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों का समय-समय पर चैकअप कर रही है तथा खाने का प्रबंध राधा स्वामी सत्संग घर शहजादपुर से किया जा रहा है तथा प्रशासन की तरफ से सिक्योरिटी तथा अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा विलेज हैल्थ जैनरल हैल्थ चैकअप स्कीम के तहत घर-घर जाकर टीमों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य के बारे में सर्वे किया जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति में फलू लाईक के लक्षण पाए जाते है तो उनका रैपिड तथा आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाते हैं तथा पोजीटीव पाए जाने पर होम आईसोलेशन किया जाता है तथा दवाईयां भी साथ ही दी जाती है।
अब तक ब्लाक सीएचसी शहजादपुर इस समय एक्टीव 358 केस हैं तथा अस्पताल में 24 मरीज हैं। होम आईसोलेशन 334 हैं। ब्लाक शहजादपुर में आज 18 मई को 340 लोगों का टीकाकरण किया गया है जिनमें 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 260 व 45 से उपर आयु वर्ग में 80 लोगों का टीकाकरण किया गया है। शहजादपुर में पोजीटीव केस बढऩे की वजह से टैस्ट का कार्य भी बढा दिया गया है और 18 मई तक आरटीपीसीआर 40500 तथा रैपिड 9029 किये गये है। इस समय दो कन्टेनमेंट जोन भुरेवाला तथा काला आम्ब में बनाये गये हैं। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं। लोगों के स्वास्थ्य की जांच तथा कोरोना से बचने के बचाव बारे जागरूक कर रही है। हाथ साबुन से धोने, मास्क लगाने तथा 2 गज की दूरी बारे बताया जाता है।

Spread the love