करनाल 19 मई,2021 प्रदेश सरकार ब्लैक फंगस के ईलाज के लिए सजग है। प्रदेश के प्रत्येक जिले में ब्लैक फंगस के ईलाज के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं। जिला करनाल में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में 20 बैड का अलग से वार्ड बनाया गया है। केसीजीएमसी में सरकार के निर्देशानुसार करनाल, कैथल, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर के ब्लैक फंगस मरीजों का ईलाज किया जाएगा। इसके लिए सभी प्रबंध किए गए हैं।
केसीजीएमसी के निदेशक डा. जगदीश दुरेजा ने बताया कि ब्लैक फंगस की बीमारी कोविड के मरीजो के लिए दिक्कत पैदा कर सकती है। इस बीमारी पर रोक लगाने और मरीजो को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी उचित कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि इस बीमारी के लिए देश व प्रदेश में ईलाज संभव है। किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि इन दिनों ब्लैक फंगस नाम की बीमारी से ग्रसित मरीजों के मामले भी सामने आने लगे हैं। लोगों को इस बीमारी को ग्रभीरता से लेना चाहिए। कई डाक्टरों का मानना है कि बिना डाक्टर की सलाह के आक्सीजन लेना भी ब्लैक फंगस का कारण है। इसलिए आक्सीजन लेने से पहले डाक्टर की सलाह जरूर ले लें।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के लिए चिकित्सा संस्थान घोषित किए गए हैं, जहां पर ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीजों का ईलाज किया जाएगा। इनमें पं. भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर चिकित्सा विज्ञान संस्थान रोहतक में रोहतक, जींद, महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी जिला के मरीज अपना ईलाज करवा सकते हैं। शहीद हसन खान मेवाती राजकीय मेडिकल कालेज नल्हड़ नूंह में पलवल जिला के हथीन उपमंडल, मेवात और गुरूग्राम जिला के मरीजों का, भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज खानपूर कलां में सोनीपत और पानीपत, महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और भिवानी जिला के मरीजों का और कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज करनाल में करनाल, कैथल, कुरूक्षेत्र और यमुनानगर जिला के ब्लैक फंगस बिमारी के मरीजों का ईलाज करवाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि झज्जर व रेवाड़ी जिला के ब्लैक फंगस मरीजों का ईलाज वल्र्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल एंड रिसर्च झज्जर में, अंबाला व पंचकूला जिला के ब्लैक फंगस के मरीजों का ईलाज महर्षि मार्कंडेश्वर मेडिकल सांईंस एवं अनुसंधान संस्थान मुलाना में और फरीदाबार के ब्लैक फंगस के मरीजों का ईलाज ईएसआईसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में करवा सकते हैं। इसी प्रकार अल-फ्लाह स्कूल ऑफ मेडिकल साईंस एवं रिसर्च धौज टिकरी फरीदाबाद में मेवात, पलवल और फरीदाबाद के मरीज, एसजीटी मेडिकल कालेज और अस्पताल बुढेरा गुरूग्राम में मेवात, रेवाड़ी और गुरूग्राम के मरीज और एन.सी. मेडिकल कॉलेज इसराना पानीपत में पानीपत और सोनीपत जिलों के ब्लैक फंगस के मरीज अवना इलाज करवा सकते हैं।