राणा सोढी की तरफ से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घरों में ही रह कर मनाने की अपील

चंडीगढ़, 20 जून:
पंजाब के खेल, युवा सेवाओं और एन.आर.आईज़. के मामलों संबंधी मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घर में ही रह कर मनाने के अपील की है।
आज यहाँ से जारी एक प्रैस बयान में राणा सोढी ने कहा कि कोविड -19 जैसा अनिश्चित संकट पूरे संसार में बुरे प्रभाव दिखा रहा है। इसलिए हमें सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुये 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घर रह कर ही योग के विभिन्न आसन करते हुये मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कहीं खुले में भी योग आसन करने हैं तो सामाजिक दूरी एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य प्रोटोकोल अपनाने चाहिएं जिससे हम ख़ुद और अन्य को सुरक्षित रख सकें।
लोगों को घरों के अंदर ही रहने की अपील करते हुये खेल मंत्री ने कहा कि कोविड -19 के खि़लाफ़ लड़ाई में हमारी ताकत हमारे रोगों के साथ लडऩे की कुदरती शक्ति है और योग आसनों के ज़रिये हम अपनी रोगों के साथ लडऩे की ताकत में विस्तार करके कोरोना और अन्य बीमारियों से बचाव कर सकते हैं। उन्होंने अपील की कि इस बीमारी से बचाव के लिए अपने हाथ बार बार धोओ, बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करो और सामाजिक दूरी की पालना करो।

Spread the love