विकासखंड तीसा में 80 हजार 622 मानव कार्य दिवस सृजित

कोरोना काल में मददगार मनरेगा
अधिनियम के तहत प्रगति पर हैं दो हजार से अधिक कार्य
चंबा,19 मई , 2021 
कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में जहां एक और लोगों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड रहा है, वहीं दूसरी और प्रदेश सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के माध्यम से लोगों को घर द्वार पर आजीविका के साधन उपलब्ध कराने पर बल दिया जा रहा है।
जिला चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा के तहत लोगों को घर द्वार पर रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के साथ-साथ लोगों को मजदूरी की एवज में भुगतान 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित किया जा रहा है।
एसडीएम तीसा मनीष चौधरी बताते है कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान माह मई तक विकासखंड तीसा के तहत 52 ग्राम पंचायतों में 80 हजार 622 मानव कार्य दिवस सृजित किए जा चुके हैं । इसी तरह 23 हजार 231 जारी किए गए जॉब कार्डों में से 20 हजार 272 सक्रिय हैं। इसके तहत 33 हजार 186 लोग सक्रिय तौर पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत ग्रामीण विकास से संबंधित विभिन्न कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं ।
मनीष चौधरी ने बताया कि जारी वित्त वर्ष के दौरान विकासखंड में 2086 कार्य प्रगति पर हैं जबकि 27 कार्यों को पूर्ण किया जा चुका है । इसके अलावा 5 हजार 549 परिवारों और 6 हजार 908 लोगों को व्यक्तिगत रूप से रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए गए । शारीरिक रूप से अक्षम 9 लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
विकासखंड के तहत विभिन्न विकासात्मक कार्यों के अतिरिक्त ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण कृषि से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता प्रदान की जा रही है । एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि जारी वित्त वर्ष के दौरान अब तक लगभग 35 प्रतिशत के करीब व्यय महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत कृषि आधारित कार्यों पर किया गया है।
विभागीय कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे कोरोना संक्रमण के इस काल में राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के माध्यम से अपने घर द्वार पर उपलब्ध रोजगार के अवसर का अवश्य लाभ उठाएं ।
Spread the love