श्री सोनी द्वारा मैडीकल कॉलेजों के अस्पतालों में ऑक्सीजऩ की सुविधा से लैस बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के आदेश
वरिष्ठ चिकित्सकों को वॉर्ड में रोज़ाना राउंड लेने के आदेश
चंडीगढ़, 12 जून:
पंजाब के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संबंधी मंत्री श्री ओ.पी. सोनी द्वारा कोविड-19 के मद्देनजऱ मैडीकल कॉलेजों और अस्पतालों की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन किया गया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा की गई इस मीटिंग में चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के प्रमुख सचिव श्री डी.के. तिवाड़ी, विशेष सचिव श्री करुनेश शर्मा, डायरैक्टर डॉक्टर अवनीश कुमार, संयुक्त डायरैक्टर डॉक्टर अकाशदीप अग्रवाल और बाबा फऱीद यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर राज बहादुर, गुरू रविदास यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री बाल कृष्ण शर्मा कौशिक के अलावा पंजाब राज्य के समूह सरकारी मैडीकल कॉलेज, आयुर्वैदिक कॉलेज के प्रिंसिपल और मैडीकल सुपरीटेंडैंट उपस्थित थे।
मीटिंग के दौरान श्री सोनी ने मैडीकल कॉलेजों और अस्पतालों द्वारा कोविड-19 से पीडि़त मरीज़ों और संदिग्ध मरीज़ों को दी जा रही सेवाओं का मूल्यांकन किया और इस पर संतुष्टी प्रकट करते हुए कहा कि मैडीकल कॉलेजों और अस्पतालों द्वारा बहुत सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
मीटिंग के दौरान श्री सोनी ने मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों को कहा कि वह मैडीकल कॉलेज में इलाज करवा कर कोरोनावायरस को मात देने वाले सभी ठीक हुए व्यक्तियों को प्लाज़्मा दान करने के लिए प्रेरित करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मैडीकल कॉलेज रोज़ाना कोरोनावायरस के इलाज के लिए भर्ती होने वाले मरीज़ों और पहले से उपचाराधीन मरीज़ों संबंधी हैडक्वाटर को रिपोर्ट भेजें।
उन्होंने कहा कि मैडीकल कॉलेज और अस्पताल को और मज़बूत करने के लिए सरकार द्वारा सुचारू यत्न किए जा रहे हैं और लोगों को भी इसमें योगदान पाने के लिए ठीक हुए मरीज़ को वित्तीय दान देने के लिए भी प्रेरित करने के लिए कहा।
उन्होंने इस मौके पर मैडीकल कॉलेजों और अस्पतालों में तैनात सीनियर डॉक्टरों को वॉर्ड में रोज़ाना राउंड लेने के आदेश भी दिए।
श्री सोनी ने इस मौके पर बाबा फऱीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज़, गुरू रविदास मैडीकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलरज़ और निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान को कहा कि वह राज्य के अपने अधीन आने वाले कॉलेजों और अस्पतालों का दौरा करें और इनको और मज़बूत करने के लिए काम करें।
इसके अलावा उन्होंने समूह सरकारी मैडीकल कॉलेज के अस्पतालों में ऑक्सीजऩ की सुविधा के साथ लैस बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के आदेश भी दिए।
श्री सोनी ने इस स्वास्थ्य संकट का मुकाबला करने के लिए इस कार्य में शामल सभी डॉक्टरों और अमले की सराहना की।