कोरोना वायरस की बीमारी से मुक्ति के लिए 11769 गाँवों में रोगाणु नाशक दवा का छिडक़ाव किया जा चुका है-तृप्त बाजवा

‘पंजाब के सभी गाँवों में तीन-तीन छिडक़ाव किए जाएंगे’
मुख्यमंत्री द्वारा लोगों को घरों में ही रहने की अपील
चंडीगढ़, 2 अप्रैल:
पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा राज्य के सभी गाँवों को कोरोना वायरस की बीमारी से मुक्त करने के लिए शुरु की गई मुहिम के अंतर्गत अब तक 11769 गाँवों में रोगाणु नाशक दवा का छिडक़ाव किया जा चुका है। इस मुहिम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों पर राज्य के सभी गाँवों में सोडियम हाईपोक्लोराईट दवा का छिडक़ाव किया जाना है जिससे कोरोना वायरस की बीमारी को और फैलने से रोका जा सके।
राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत अब तक पंजाब के गाँवों में किये गए छिडक़ाव में 2,95,040 लीटर दवा का प्रयोग कीया गया जो पंजाब अलकलीज़ एंड कैमीकलज़ द्वारा सप्लाई किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छिडक़ाव का काम विभाग के अधिकारियों द्वारा गाँवों के लोगों को प्रेरणा देकर बिना किसी खर्च के करवाया जा रहा है।
पंचायत मंत्री ने बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत फिलहाल हर गाँव में तीन-तीन छिडक़ाव करने का प्रोग्राम बनाया जा रहा है जो एक सप्ताह में मुकम्मल कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहला छिडक़ाव तकरीबन सभी गाँवों में हो चुका है और जो गाँव रह गए है उनमें यह छिडक़ाव कल तक मुकम्मल कर लिया जाएगा। श्री बाजवा ने बताया कि काफ़ी गाँवों में दूसरा और तीसरा छिडक़ाव भी कर दिया गया है।
श्री बाजवा ने विभाग के अधिकारियों और राज्य के लोगों द्वारा इस मुहिम को युद्धस्तर पर चलाने की सराहना करते हुए उनको कहा कि सभी गाँव के लोग अपने गाँव से बाहर न जाएँ और न ही किसी बाहर के व्यक्ति को बिना किसी एमरजैंसी के गाँव में दाखि़ल होने दें। उन्होंने कहा कि अगले पंद्रह दिनों में हम जितना अपने आप को घरों तक सीमित करके रख लेंगे उनता ही हम इस रोग से बचे रहेंगे।
पंचायत मंत्री ने राज्य की समूह पंचायतों से अपील की है कि वह पंजाब सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मुफ़्त राशन मुहैया कराने का कार्य अपनी निगरानी में करवाएं और यह यकीनी बनाएं कि हर जरूरतमंद परिवार को यह सूविधाएं दीं जाएं। श्री बाजवा ने यह भी कहा कि इस कार्य के लिए पंचायती फंड भी बहुत समझदारी से इस्तेमाल किए जाएँ। उन्होंने कहा कि हर गाँव की पंचायत यह यकीनी बनाए कि उनके गाँव में कोई व्यक्ति भूखा न रहे, हर ज़रूरतमंद व्यक्ति को ज़रूरी दवा मुहैया करवाई जाए और कोई पशु चारे के न मिलने के कारण न मरे।
Spread the love