गुरू तेग़ बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित शब्द गायन मुकाबले

पटियाला जि़ले के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेने में मारी बाजी
चंडीगढ़, 14 जुलाई:
पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित समागमों की कड़ी में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला के नेतृत्व में करवाए जा रहे ऑनलाइन शैक्षिक मुकाबलों में पटियाला जि़ले के विद्यार्थियों ने सबसे अधिक संख्या में हिस्सा लेने का गौरव हासिल किया है। सचिव स्कूल शिक्षा श्री कृष्ण कुमार की देख-रेख में इन मुकाबलों की शुरुआत शब्द गायन प्रतियोगिता के साथ हुई है। जिसमें सरकारी स्कूलों के सेकंडरी, मिडल और प्राथमिक वर्ग के 20410 विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की वाणी का गायन करके गुरू साहिब के प्रति अपनी श्रद्धा का प्रगटावा किया। इसके साथ ही विशेष ज़रूरतों वाले विद्यार्थियों ने भी तीनों ही वर्गों में हिस्सा लिया।
यह खुलासा करते हुये स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पटियाला जि़ले का एलिमेंट्री विंग 1442 प्रतियोगियों के साथ पंजाब भर में से ओवरआल अव्वल रहा है। संयुक्त रूप में भी पटियाला जि़ले के सेकंडरी और एलिमेंट्री विंग के 2316 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पंजाब भर में से अग्रणी रहने का मान प्राप्त किया। जालंधर जि़ले 1770 के साथ दूसरे, लुधियाना जि़ला 1624 के साथ तीसरे और संगरूर जि़ला 1484 प्रतियोगियों के साथ राज्य भर में से चौथे स्थान पर रहा। इसके साथ ही प्रतियोगिता का स्कूल स्तर का पड़ाव पूर्ण हो चुका है और अब ब्लॉक स्तर के मुकाबले होंगे। प्राथमिक वर्ग में पटियाला जि़ले ने 1442 प्रतियोगियों के साथ पहला, लुधियाना जि़ले ने 795 के साथ दूसरा और जालंधर जि़ले ने 794 प्रतियोगियों के साथ तीसरा, सेकंडरी विंग में से जालंधर जि़ले ने 449 प्रतियोगियों के साथ पहला, संगरूर जि़ले ने 437 के साथ दूसरा और लुधियाना जि़ले ने 405 प्रतियोगियों के साथ तीसरा, मिडल विंग में से संगरूर जि़ले ने 489 प्रतियोगियों के साथ पहला, पटियाला जि़ले ने 449 के साथ दूसरा और श्री फतेहगढ़ साहिब जि़ले ने 448 प्रतियोगियों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
प्राथमिक विंग में से ब्लॉक खुईया सरवर (फाजिल्का) ने 194 प्रतियोगियों के साथ पहला, संगरूर ब्लॉक ने 157 प्रतियोगियों के साथ दूसरा और पटियाला 1 ब्लॉक ने 154 प्रतियोगियों के साथ राज्य भर में से तीसरा स्थान हासिल किया। मिडलविंग में से ब्लॉक बस्सी पठाणा (श्री फतेहगढ़) साहिब ने 86 प्रतियोगियें के साथ पहला, मानसा ब्लाक ने 79 के साथ दूसरा और झुनीर ब्लॉक (मानसा) ने 71 प्रतियोगियें के साथ पंजाब भर में से तीसरा स्थान हासिल किया। सेकंडरी विंग में से ब्लॉक शेरपुर (संगरूर) ने 67 प्रतियोगियों के साथ पहला, बुढलाडा -1(मानसा) ने 66 प्रतियोगियों के साथ दूसरा, बरेटा (मानसा) और रामपुरा फूल (बठिंडा) ने 63-63 प्रतियोगियों के साथ राज्य भर में से तीसरा स्थान हासिल किया।

Spread the love