सरकार गेहूं खरीद और भुगतान के संबंध में सारी शंकाओं और चिंताओं को दूर करे और अपना रुख स्पष्ट करे
अभी तक गेहूं की खरीद के लिए मंडियों में कोई व्यवस्था नहीं की गयी है
चंडीगढ़, 3 अप्रैल 2021
पंजाब में रबी फसल की खरीद के लिए मंडियों में अभी तक कोई व्यवस्था नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने कैप्टन सरकार की कड़ी आलोचना की। शनिवार को पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में आप नेता और विधायक कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पंजाब सरकार ने 10 अप्रैल से शुरू होने वाले गेहूं की खरीद के लिए मंडियों में अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की है। गेहूं की खरीद में अभी बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, लेकिन बारदाना अभी तक नहीं आया है। केंद्र की मोदी सरकार और पंजाब की कैप्टन सरकार दोनों गेहूं खरीद के मुद्दे पर किसानों के साथ खेल खेल रही है।
उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के कारण सरकार किसानों की बांह मरोडऩे का काम कर रही है। पंजाब के लोग अभी भी गेहूं की खरीद और भुगतान को लेकर भ्रमित हैं। आज तक सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि किसानों को उनके फसलों का भुगतान कैसे किया जाएगा। पंजाब सरकार की ओर से जारी एक पत्र में कहा गया है कि भुगतान आढ़तियों के माध्यम से किया जाएगा, लेकिन अभी तक इसकी पूरी जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जल्द से जल्द यह स्पष्ट करे कि वह किसानों के फसलों का भुगतान कैसे करेगी।
उन्होंने कहा कि दोनों सरकारें किसानों से दूसरे तरीके से बदला लेने वाला काम कर रही है। बदले की इस भावना के कारण किसानों को हर तरह की परेशानियों में डाला जा रहा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में किसानों के प्रति अपने कर्तव्यों का नर्वहन करना चाहिए और किसानों को उनका हक देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले दिन से ही किसानों के साथ खड़ी है और आगे भी हर मुश्किल समय में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। आम आदमी पार्टी फसल खरीद के मामले पर किसानों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी और उनकी समस्याओं का समाधान कराएगी।