मुख्यमंत्री सफाई कर्मचारियों से सीधे बातचीत करें ताकि चल रही हड़ताल खत्म हो सके

sukhbir singh badal

कहा कि ऐसे समय में लोगों का अधिक नुकसान हो सकता है, जब राज्य कोविड महामारी के संकट से जूझ रहा है
चंडीग़ढ़/28मई 2021 शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से कहा है कि वे ‘सफाई कर्मियों’ की चल रही हड़ताल के बारे उनसे बातचीत करें वरना राज्य को ऐसे समय कई अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है, जब पंजाब कोविड महामारी के संकट से जूझ रहा है।
यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि यह निंदनीय है कि इस तथ्य के बावजूद कि पिछले एक पखवाड़े से सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं, सरकार उनकी शिकायतों के प्रति कठोर रवैया अपना रही है , और उनका समाधान करने से इंकार कर रही है।
सरदार बादल ने कहा कि सरकार को इन फ्रंट लाइन वर्करों के प्रति इस तरह का कठोर असंवेदनशील रवैया नही अपनाना चाहिए। मुख्यमंत्री को तत्काल कर्मचारियों को बातचीत के लिए बुलाना चाहिए और उनके सभी लंबित मुददों का समाधान करना चाहिए। ऐसा नही करने से बीमारियों में बढ़ोतरी हो सकती है तथा उसका बोझ स्वास्थ्य संस्थानों पर बढ़ सकता है। राज्य की स्वास्थ्य संस्थाएं जो कोविड का मुकाबला कर रही है, वे इस समय से इसे बर्दाश्त नही कर सकती है।
सरदार बादल ने कहा कि सफाई कर्मी पिछले कुछ वर्षों से सेवाओं को नियमित करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। उनकी इस मांग को तत्काल स्वीकार किया जाना चाहिए। उन्होेने कहा कि इसके अलावा सफाई कर्मियों के ठेकेदारों द्वारा मजदूरों को कम मजदूरी दी जा रही है, इस प्रथा को समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि कर्मियों को यह भी शिकायत है कि उन्हे सरकार द्वारा उनके भविष्य निधि में अंशदान जैसे लाभ के साथ साथ ग्रेच्युटी भी नही मिल रही है। ‘ यहां तक कि कुछ स्थानों पर बीमा भी समाप्त हो गया है यां खत्म होने की कगार पर है। अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि वे इस मुददे पर तत्काल विचार करें और जल्द से जल्द इसका समाधान करें।

 

 

 

 

 

Spread the love