लुधियाना 31 मई 2021 (नागपाल/वडेरा) : पंजाब में कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के प्रयास में शहर के अश्विनी एंड एसोसिएट्स संगठन ने आज लुधियाना स्थित अपने कार्यालय में कोविड 19 का टीकाकरण शिविर का आयोजन किया।अपने संदेश में अश्विनी कुमार (पार्टनर अश्विनी एंड एसोसिएट्स) ने कहा कि आज हमारी सबसे बड़ी जरूरत कोविड 19 से मुकाबला करने की है। तो मैं कुछ बातें साझा करूंगा। अभी हमें आत्मविश्वास, स्वच्छ भोजन की जरूरत है जो हमारी रोगों से लड़ने की शक्ति को बढ़ाए और कोविड 19 का टीकाकरण जो कोरोना से लड़ने का एक मजबूत हथियार है।मैं नम्रतापूर्वक सभी से यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध करता हूं कि हमारे आसपास 18 से 60 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति इस वैक्सीन से वंचित न रहे और कोरोना जैसी घातक बीमारी से संक्रमित न हो जाए।
उन्होंने इस टीकाकरण शिविर को सफल बनाने में सहयोग के लिए दयानंद मेडिकल कॉलेज, हीरो हार्ट सेंटर की पूरी टीम को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने अपनी पूरी टीम को इस मानवीय सेवा के लिए धन्यवाद दिया। परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में खुद भी टीकाकरण करवाया।