अरुणा चौधरी द्वारा सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को 30 जून तक बंद करने के निर्देश

Punjab Social Security, Women and Child Development Minister Mrs. Aruna Chaudhary

चंडीगढ़, 4 जूनः
पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी ने कोविड महामारी को देखते हुए 30 जून तक पंजाब के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।
श्रीमती चौधरी ने इस फैसले को बच्चों के लिए सुरक्षा उपाय बताया और कहा कि आंगनवाड़ी वर्करों और आंगनवाड़ी हेल्परों के द्वारा बच्चों और अन्य लाभार्थीयों को राशन और अन्य सामग्री लगातार घर-घर जाकर वितरित की जायेगी जिससे सभी लाभार्थीयों को पोषण संबंधी दी जा रही सहायता प्रभावित न हो सके। उन्होंने राशन वितरण के दौरान सभी स्वास्थ्य प्रोटोकाॅल अर्थात मास्क पहनने, हाथ धोने और सामाजिक दूरियाँ बनाए रखने का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि छोटे बच्चों को इस बेहद घातक वायरस से बचाने के लिए युद्ध स्तर पर यत्न किये जा रहे हैं। उन्होंने आंगनवाड़ी वर्करों और आंगनवाड़ी हेल्परों से अपील की है कि वह सावधानी उपायों बारे लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि इन दिनों आंगनवाड़ी सैंटर बच्चों के लिए बंद कर दिए गए थे परन्तु आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनवाड़ी हेल्पर इन केन्द्रों में काम कर रहे थे और अब यह केंद्र स्टाफ के लिए भी 30 जून तक बंद रहेंगे।
श्रीमती चौधरी ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनवाड़ी हेल्पर कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए विभाग और संबंधित जिला प्रशासन द्वारा सौंपी गई हर जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार रहें।

Spread the love