चंडीगढ़, 17 जनवरी:
पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी, शिक्षा और लोक निर्माण मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला और खाद्य एवं सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले मंत्री श्री भारत भूषण आशु ने प्रसिद्ध पंजाबी लेखक, विद्वान और इतिहासकार प्रो. सुरजीत हांस के देहांत पर गहरा दुख प्रकट किया है। प्रो. हांस ने आज प्रात:काल अपनी आखिरी साँस ली।
दिवंगत आत्मा की साहित्यक देन को याद करते हुए मंत्रियों ने कहा कि कृषि क्षेत्र से जुड़े रहे सुरजीत हांस ने लगातार बीस वर्ष लगाकर विलियम शेक्सपीयर के लेखों का पंजाबी में अनुवाद किया और पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला की सरपरस्ती अधीन शेक्सपीयर की साढ़े तीन दर्जन पुस्तकों के अनुवाद का कार्य पूर्ण किया।
प्रो. सुरजीत हांस के पारिवारिक सदस्यों के साथ हार्दिक हमदर्दी जाहिर करते हुए कैबिनेट मंत्रियों ने दिवंगत आत्मा की आत्मिक शान्ति और परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का बल प्रदान करने हेतु ईश्वर के समक्ष प्रार्थना की।