भगवती कला मंच शंठा चौपाल के कलाकार बंटू ने लोक नाट्य करयाला के माध्यम से मड़ाउग बाजार में लोगों को किया कोरोना के प्रति जागरूक

शिमला, 04 जून,2021- भगवती कला मंच शंठा चौपाल के लम्बरदार बंटू ने आज लोक नाट्य करयाला के माध्यम से चैपाल तहसील के मड़ाउग बाजार में लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपयोग किए जाने वालों तरीकों व सलाहों के प्रति जागरूक किया।
बंटू लम्बरदार ने लोगों को सही तरीके से मास्क लगाने, हाथों को सैनेटाइज करने या निरंतर धोने, दो गज की दूरी के नियम को अपनाने, आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलने, अनावश्यक रूप से भीड़ न जुटाने तथा शादी व अन्य अनुष्ठानों को कम लोगों के साथ करने तथा कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए वैक्सीन अवश्यक लगवाने के प्रति जानकारी व संदेश दिया।
मड़ाउग बाजार के अनिल कुमार ने सरकार के इस अभियान को अच्छी पहल बताया जिससे कोरोना के संबंध में जागरूकता का भरपूर प्रसार व प्रचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान लम्बरदार द्वारा बताई गई बातों का जनता भी ध्यान रखें और उस पर अमल करें।
Spread the love