अपने चहेते कांग्रेसी-अकाली शराब तस्करों को बचाने के लिए’आप’की आवाज दबाना चाहती है सरकार
हर तरह के माफिया के खिलाफ आवाज बुलंद करती रहेगी आम आदमी पार्टी
श्री मुक्तसर साहिब, 5 जून 2021
गांव बादल में नकली शराब की फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने के विरोध में आम आदमी पार्टी की तरफ से लम्बी पुलिस थाने के समक्ष लगाए धरने में शामिल आम आदमी पार्टी के नेताओं पर मुकदमे दर्ज करने की निंदा करते आम आदमी पार्टी ने इसको लोगों की आवाज को दबाने वाली कार्रवाई करार दिया है। मीडिया में जारी संयुक्त बयान के द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायक कुलतार सिंह संधवां, प्रो. बलजिन्दर कौर और मीत हेयर ने हकों के लिए संघर्ष करते नेताओं पर मुकदमे दर्ज करने की निंदा की। उन्होंने कहा कि आप के नेताओं और वर्करों पर मुकदमे दर्ज करने की जगह कैप्टन अमरिन्दर सिंह शराब माफिया चलाने वाले अपने नेताओं और बादलों के खिलाफ कार्रवाई करें।
आप नेताओं ने कहा कि पंजाब की जनता इस समय अलग अलग माफिया से परेशान है परंतु कैप्टन अमरिन्दर सिंह अपनी कुर्सी की लड़ाई में मसरूफ़ हैं। कैप्टन ने न तो अब तक माझा क्षेत्र में नकली शराब से अपनी जान खो चुके 100 के करीब लोगों के साथ इन्साफ किया है और न ही अपने जद्दी जिला पटियाला में चलतीं अलग अलग नाजायज शराब की फैक्ट्रियों के दोषियों के खिलाफ़ कोई कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि इससे सिद्ध होता है कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह भी बादल की तरह नशा तस्करों का संरक्षण कर रहे हैं।
आप नेताओं ने कहा कि वह हकों की लड़ाई लड़ते इन पर्चों से डरने वाले नहीं बल्कि लोगों के हक उनको दिला कर रहेंगे। उन्होंने हैरानी प्रकट की है कि अभी तक पुलिस ने नकली शराब मामले में ज़मीन की फ़र्द तक नहीं निकलवाई है जिस से यह सिद्ध होता है कि पुलिस दोषियों को बचाना चाहती है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग अब जान चुके हैं कि अकाली और कांग्रेसी मिल कर हर तरह का माफिया चला रहे हैं और वह भविष्य में इन को मुंह तोड जवाब देंगे।