चपलाह में वर्षा जल संग्रहण डैम का कार्य 60 प्रतिशत कंपलीट, मॉनसून से पहले पूरा करेंगे कार्यः Virender Kanwar

पानी एकत्र कर किसान के खेत तक पहुंचेगा पानी, लगभग 2500 की आबादी को होगा लाभ
ऊना 6 जून,2021- ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चपलाह में वर्षा जल संग्रहण के लिए डैम बनाने का कार्य 60 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है तथा इस वर्ष मॉनसून के आगमन से पहले इस डैम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से चपलाह में तैयार किए जा रहे डैम में 10 करोड़ लीटर पानी स्टोर करने की क्षमता होगी, जिससे आस-पास के गांवों में किसानों के खेत तर किए जाएंगे। आठ मीटर ऊंचे बांध से 59.90 हैक्टेयर भूमि सिंचित की जाएगी तथा इससे बुहाणा, ठठूंह, मटियाणा, चपलाह, गारला, घनेटी, कोकरा, नलवाड़ी व डुमखर गांव लाभान्वित होंगे। डैम बनने के बाद यहां पर पंप हाउस, राइजिंग मेन तथा खेत तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप बिछाई जाएंगी।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि डुमखर व नलवाड़ी गांवों को शिवा प्रोजेक्ट के तहत लाया जा रहा है तथा इन गांवों में लगने वाले फलदार पौधों के लिए भी पानी की व्यवस्था चपलाह डैम से की जाएगी, जिससे किसानों को अधिक फायदा होगा। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में शिवा प्रोजेक्ट के तहत प्रथम चरण में 9 स्थान चयनित किए गए हैं, जहां पर उच्च प्रजाति के अनार व अमरूद के पौधे लगाए जाएंगे, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बरसात के दिनों में बहुत सा व्यर्थ पानी बह जाता है, लेकिन वर्षा जल का संग्रहण कर इससे किसान की पानी की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। डैम बनने से भू-जल स्तर में भी सुधार आएगा। इससे जहां प्राकृतिक जल स्रोत जैसे कि बावड़ियां व कुएं रिचार्ज होंगे, वहीं क्षेत्र में पहले से चल रही पेयजल योजनाएं के लिए अधिक पानी उपलब्ध होगा। बारिश के पानी को इक्टठा कर पूरे क्षेत्र का विकास होगा।
Spread the love