जिला की सभी 176 पंचायतों, 3 नगर परिषदों व एक नगर पंचायतों में कोविड सैंपलिंग अभियान किया शुरू

Chief Medical Officer Bilaspur Dr. Prakash Daroch BILASPUR
DR. PARKASH DAROCH
बिलासपुर 5 जून,2021 – मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दरोच ने बताया कि जिला की सभी 176 पंचायतों, 3 नगर परिषदों व एक नगर पंचायत को कवर करने के लिए कोविड सैंपलिंग हेतु शैडयुल तैयार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस शैडयुल के अंतर्गत सभी संदिग्ध कोविड संक्रमित लोगों की पहचान कर उनकी जांच की जाएगी, जांच की रिपोर्ट के अनुसार कोविड नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान 4 जून 2021 से किया गया।
उन्होंने बताया कि शैडयुल के तहत 7 जून को बरोटा, भपराल, घराण, झबोला, बरनू-दिगथली, बल्ह-बलवाणा, तन्बौल व बैहल, 8 जून को बैरी-रजादियां, मौली, भराडी, भलस्वाए, बडगांव, समोह, सलोआ, व बस्सी, 9 जून को बिनौला, चंादपुर, बम्म, छत, बैहना-जटटां, लिहाण, मंडयाली व री में, 10 जून को छकोह, छडोल, दाबला, दधोल, बैरीमियां, नखलेडा, ग्वालथाई व मजारी में, 11 जून को दयोली, दयोथ, दकडी, डंगार, बलघाड, बैहना-ब्राहमणा, लैहडी व घवांडल में, 12 जून को धारटटोह, धौनकोठी, गाहर, गतवाड, मलरांव, कुल्जयार, स्वाहण व मझेड, में, 14 जून को डोबा, द्रोबर, घुमारवीं, घंडालवीं, जेजवीं, कलोल, कोंडवाल व भाखडा में, 15 जून को घ्याल, हरनोडा, हम्बोट, हरलोग, कोसरियां, बल्हसीणा, नकराणा व कोटखास में, 16 जून को जमथल, जुखाला, हटवाड, हवाण, बरठीं, गेहडवीं, खरकडी व टरवाड में, 17 जून को कचैली, कल्लर, कसारु, कोट, डमली, विजयपुर, दभट व धरोट में, 18 जून को कंदरौर, कोठीपुरा, कोठी, कुहमझवाड, दाडीभाडी, डाहड, रोडजामन व तरसूह में, 19 जून को कोटला, कुडडी, कुठेडा, लददा, मलांगण, झंडूता, नगर परिषद नयनादेवी में, 21 जून को मैथी, माकडी-मारकंड, लंजता, लैहडीसरेल, डूडियां व बडागांव-गलू में, 22 जून को मलोखर, नम्होल, लुहारवीं, मल्यावर, बलोह, व सनीहरा में, 23 जून को नौणी, लिचली-भटेड, मरहाणा, मैहरी-काथला, नघियार, व घंडीर में, 24 जून को निहारखंड बासला, नोग, मोरसिंघी, ननावां, सुन्हाणी व जांगला में, 25 जून को ओयल, पंजैलखुर्द, पडयालग, पलासला, बडोलदेवी व हीरापुर में, 26 जून को पंजगाईं, रघुनाथपुरा, पंतेहडा, पपलाह, गालियां व रोहल में, 27 जून को राजपुरा , रानीकोटला, पटेर, पटटा, दसलेहडा व बाला में, 28 जून को साई-खारसी, स्योहला, रोहिण, सलाओं-उपरली, अमरपुर व औहर में, 29 जून को सिहडा, सकरोहा, संडयार, सरयूनखास, फटोह व कपाहडा में, 30 जून को सोलग-जुरासी, सोलधा, सेउ, तलवाडा, करलोटी व कोटलू-ब्राहमणा में होगा।
उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को सुई सुराहड, तलयाणा, तडौण, पनोह व पनौल में, 2 जुलाई को नगर परिषद बिलासपुर, नगर परिषद घुमारवीं, त्यूनखास व नगर पंचायत तलाई में कोरोना की सैंपलिंग की जाएगी। उन्होंने समस्त जनता से अपील की कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का सहयोग करें।
Spread the love