कोविड-19 के लिए जिला में 146549 लोगों का किया जा चुका टीकाकरण

VACCINATION
VACCINATION
बिलासपुर 5 जून,2021 – मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में अब तक 146549 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से उपर के 50315 लोगों को पहली डोज दी गई तथा 22700 लोगों को दूसरी डोज दी गई।
उन्होंने बताया कि अब तक 45 से 59 वर्ष तक के 61014 लोगों को पहली डोज व 6749 लोंगो को दूसरी डोज दी गई।
उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि एतिहात बरतें कोविड नियमों का पालन करें, खांसी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, शरीर में दर्द आदि हो तो स्वयं को घर पर आईसोलेट कर दें व तुरन्त अपने नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र कर्मचारी डाॅक्टर व आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क कर जांच करवा लें।
Spread the love