सरदार सुखबीर सिंह बादल और सतीश मिश्रा ने गठबंधन की घोषणा करते हुए कहा कि यह अभिमानी ‘राजा’ तथा पंजाब से भ्रष्टाचार तथा घोटाले से ग्रस्त कांग्रेस पार्टी का सफाया करेगा
सरदार सुखबीर सिंह बादल ने घोषणा की कि बसपा 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए गठबंधन किसानों और समाज के वंचित वर्गों और व्यापार और उद्योग के कल्याण के लिए काम करने के अलावा शांति और साम्प्रदायिक सदभावना के लिए खड़ा रहेगा
चंडीगढ़/12 जून 2021 शिरोमणी अकाली दल (शिअद) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आज पंजाब को अंहकारी ‘राजा’ से मुक्त कराने के लिए तथा कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा भ्रष्टाचार तथा घोटाले से मुक्त कराने के लिए संयुक्त रूप से 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन किया।
इस संबंध में शिअद अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल और बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने संयुक्त रूप से गठबंधन के बारे घोषणा की। बसपा नेता ने खुलासा किया कि पार्टी अध्यक्ष मायावती ने गठबंधन को मंजूरी दी है तथा दोनो पार्टियां सरदार सुखबीर सिंह बादल की लीडरशीप में राज्य में अगली सरकार बनाने का प्रयास करेंगी। श्री मिश्रा ने समाज के दलित तथा वंचित वर्गों से भी तहेदिल से गठबंधन का समर्थन करने की अपील की। उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री का आर्शीवाद लेने के लिए बसपा पंजाब कोआर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल, पंजाब भाजपा अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी के साथ पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके सरदार परकाश सिंह बादल के पास गए।
इस अवसर पर शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष ने घोषणा की कि बसपा इस गठबंधन के तहत 117 सीटों में से दोआबा हलके की आठ, मालवा की सात और माझा की पांच सीटों सहित अन्य सीटों पर चुनाव लड़ेगी। विस्तृत सीटें करतारपुर , जालंधर वेस्ट, जालंधर नार्थ, फगवाड़ा होशियारपुर शहरी, टांडा , दसूहा, चमकौर साहिब, बस्सी पठाना, मेहल कलां, नवांशहर, लुधियाना नार्थ, सुजानपुर , बोहा , पठानकोट, आंनदपुर साहिब मोहाली, अमृतसर नार्थ, अमृतसर सेंट्रल और पायल हैं। उन्होने कहा कि सभी हलकों में जीत सुनिश्चित करने के लिए दोनों दलों के नेताओं की एक कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन शीघ्र ही किया जाएगा।
इस गठबंधन को ऐतिहासिक बताते हुए सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यह 2022 के विधानसभा चुनाव तक ही सीमित नही है, बल्कि उसके बाद