राजपरूरा स्कूल के 7 विद्यार्थियों ने एन.एम.एम.एस. परीक्षा की पास

पठानकोट, 14 जून  2021   सरकारी हाई स्कूल राजपरूरा के 7 विद्यार्थियों ने एन.एम.एम.एस. परीक्षा को पास करके इलाके में स्कूल को अव्वल दर्जे का बना दिया है। स्कूल की हैडमिस्ट्रेस मंजू बाला ने बताया कि एस.ई.आर.टी. पंजाब की तरफ से हर साल नेसनल मीनज कम मेरिट स्कालरशिप की परीक्षा करवाई जाती है, जो कि सरकारी स्कूलों में पढ़ते 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए होती है। सैशन 2020 -21 में हुई एन.एम.एम.एस. परीक्षा में राजपरूरा स्कूल के कुल 7 विद्यार्थियों की तरफ से गस परीक्षा को पास किया गया है। जिस के बाद अब परीक्षा को पास करने वाले विद्यार्थियों को हर साल 12000 रुपए 4 सालों के लिए 9वीं से 12वीं तक मिलेंगे |उन्होंने बताया कि वजीफा परीक्षा सिर्फ और सिर्फ सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए ही होती है और इस में मिलने वाली राशी विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए बहुत सहायक होगी। उन्होंने बताया कि इस वजीफा परीक्षा को पास करने वाले विद्यार्थी ॠतु, मनशव कुमार, प्रियंका, प्राची मैहरा, चरनजीत सिंह, प्रिंस कुमार, माधवी सलारीया को इस सफलता के लिए पूरा स्टाफ बधाई देता है। उन्होंने बताया कि कोरोना जैसी भयानक बीमारी के कारण चाहे स्कूल बंद था। फिर भी स्कूल के मेहनती अध्यापकों ने विद्यार्थियों को सपैशल कोचिंग दी। जिस के साथ विद्यार्थी इस परीक्षा को पास करने के काबिल हुए। इस मौके पर जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी जसवंत सिंह, उप जिला शिक्षा अफ़सर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया और जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी की तरफ से भी परीक्षा को पास करने वाले विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ को विद्यार्थियों की सफलता के लिए बधाई दी और भविष्य में बड़ी प्राप्तियां प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
एन.एम.एस.एस परीक्षा को पास करने वाले विद्यार्थी और स्कूल हैडमिस्ट्रेस मंजू बाला।

Spread the love