चंडीगढ़, 15 जून– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा लोक सेवा आयोग (सेवा की शर्तें) विनियम, 2018 में संशोधन को मंजूरी दी गई। इन नियमों को हरियाणा स्थानीय लेखा परीक्षा (ग्रुप-सी) सेवा (संशोधन) नियम, 2021 कहा जा सकता है।
संशोधन के अनुसार, स्टेनो-टाइपिस्ट के पद की योग्यता के संबंध में, अंग्रेजी शॉर्टहैंड की शर्त को ‘64 शब्द’ प्रति मिनट के स्थान पर ‘80 शब्द’ किया गया है।
यह संशोधन मुख्य सचिव, हरियाणा द्वारा जारी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।