सुनी समस्याएं, प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में मौके पर किया हल
खरड़, 16 जून 2021 श्री आनंदपुर साहिब से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा आज जिला मोहाली के खरड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव तक्की पुर में अलग-अलग पंचायतों के सरपंचों और पंचों के साथ मुलाकात करके उनके इलाकों की समस्याएं जाने गई और मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से उनका हल करवाया गया।
सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य लोकसभा क्षेत्र का सर्वपक्षीय विकास है। इस श्रृंखला में, विकास की राह में कोई भी अड़चन नहीं पड़ने दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने सरपंचों और पंचों से उनके इलाकों में सड़कों, गलियों-नालियों, पेयजल की व्यवस्था, बिजली, सेहत सुविधाओं इत्यादि के बारे जानकारी ली और मौके पर मौजूद अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से उनका हल निकालने को कहा।
इस दौरान अन्य के अलावा, अमरिंदर सिंह कंग, पवन दीवान चेयरमैन पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड, दीपक भारद्वाज तहसीलदार माजरी, जसप्रीत कौर बीडीओ, हरनेक सिंह पंच तक्की पुर, गुरविंदर सिंह बिट्टू पड़ोल, दर्शन सिंह नँगल, जसविंदर कौर सरपंच तक्की पुर, गुरविंदर सिंह पड़ोल, ज्ञानी बलजिंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह प्रधान, अमरिंदर सिंह नंबरदार, सुक्खा सरपंच शेखुपुरा, सन्दीप सरपंच सीसवा, कुलविंदर सिंह पलहेड़ी, सरपंच गुरमेल सिंह सरपंच होशियारपुर, जिंदर सिंह सरपंच बड़ोजियां, मदन सिंह सरपंच मानकपुर शरीफ, लाभ सिंह सरपंच रानी माजरा, रोमी सरपंच ढकोरा कला भी मौजूद रहे।