नेहरु युवा केंद्र अमृतसर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जिला अमृतसर के विभिन्न विकास खंडो में विभिन्न युवा मंडलों तथा पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवको एवं स्थानीय जनता की सहायता के साथ अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया।
इस वर्ष योगा दिवस की थीम “कल्याण के लिए योग( योगा फॉर वेल बीइंग)” रखी गई है युवाओं द्वारा लोगो को योगा को जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित करने के साथ साथ योग के फायदो के बारे में भी बताया गया।
इस अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के आयोजन के लोगो ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया और अन्य लोगो को प्रेरित करने के साथ साथ योगो को दैनिक जीवन में सम्मिलित करने की शपथ ग्रहण की । अंतर्राष्टीय योग दिवस के इस मौके पर नेहरु युवा केंद्र अमृतसर की युवा मंडल ग्रेट स्पोर्ट्स क्लब अमृतसर ने वेबिनार के माध्यम से लोगो से जुड़कर लगभग 100 घरो के लगभग 400 लोगो के साथ में विशाल योगा कार्यक्रम का आयोजन किया
इसी कड़ी में में आगे है की विकास खंड अजनाला से शहीद मनिंदर सिंह यूथ क्लब एवं महाराजा रंजित सिंह यूथ क्लब , विकास खंड हरसा शीना से संत आत्मा सिंह यूथ क्लब, विकास खंड चोगावा से यूथ क्लब भिल्लोवल पक्का के नेतृत्व में विकास खंडो की तक़रीबन 80 से जयादा यूथ क्लबो के माध्यम से लगभग 100 गाँवो में योगा कार्यक्रम का आयोजन हुआ
नेहरु युवा केंद्र अमृतसर के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हरप्रीत सिंह ने लोगो को प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला अमृतसर के एतिहासिक स्थल जलियांवाला बाग, एतिहासिक गल्रियारे में महाराजा रंजित सिंह की प्रतिमा के पास योग गतिविधिया की गयी
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगो को प्रेरित करने के उदेश्य से उक्त गतिविधियों के साथ साथ वेबिनार एवं इ पोस्टर प्रतियोगिताये भी नेहरु युवा केंद्र अमृतसर द्वारा आयोजित की गयी
नेहरु युवा केंद्र द्वारा उक्त सभी माध्यमो का प्रयोग करते हुए लगभग 100 से अधिक युवा मंडलों के सदस्यों पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों की सहायता से लगभग 200 गाँवो के 20000 से अधिक लोगो को प्रेरित करते हुए इस अंतर्राष्टीय योग दिवस को भव्य रूप से मनाया गया
योगा दिवस पर योग के साथ साथ इस वर्ष फैली महामारी कोरोना के लिए भी लोगो को जागरूक किया गया, साथ ही साथ बताया गया की योग करने से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है। लोगो को सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क पहने रखने और बार बार हाथो को सैनेटाइज करने की अपील की गई ।