वज्र कोर द्वारा 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

“हर काम देश के नाम”
लुधियाना  22 जून 2021 वज्र कोर द्धारा आज ‘घर से योग – परिवार के साथ योग’ पर 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया I वज्र कोर के लुधियाना मिलिट्री स्टेशन में शरीरिक, मानसिक भावनात्मक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को
बेहतर बनाने के लिए स्व-अभ्यास सहित सामान्य योग प्राटोकोल का अनुसरण किया गया I
आज सुबह 07 बजे, लुधियाना मिलिट्री स्टेशन के सभी पदों और उनके परिवार अपने घर से विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग करके योग दिवस के कार्यक्रम में शमिल हुए और योग का अभ्यास किया I इस कार्यक्रम (Session) के अंत में सभी प्रतिभागियों के द्धारा COVID-19 पर सरकार द्धारा जारी स्वअनुशासन, सभी प्रकार के परामर्श और निर्देशों का पालन करने का संकल्प लिया गया I उन्होने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए योग टेक्निक्स का उपयोग करके उनकी रोग प्रतिरोधक शक्ति (Immunity) बढ़ाने का संकल्प भी लिया I

Spread the love