‘आप’ द्वारा लगाए जाते दोष कि कैप्टन एक निखद्द और निकम्मा मुख्यमंत्री है पर कांग्रेस हाईकमांड ने लगाई मोहर- कुलतार सिंह संधवां

कांग्रेस अपने 9 नुक़्तों के बाद अब 18 नुक़्तों का एक ओर जुमला के लेकर लोगों के पास आई- मीत हेयर
कांग्रेस पार्टी पंजाब में हुई तीला तीला
चंडीगढ़, 24 जून 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के नेताओं का कहना है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार के बारे में जो उनकी पार्टी लंबे समय से कहती आ रही कि कैप्टन अमरिंदर सिंह एक फेल मुख्यमंत्री हैं और कांग्रेस सरकार पंजाब के लोगों के साथ किए किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया है। इस बयान की पुष्टि करते कांग्रेस हाई कमांड ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को फेल मुख्यमंत्री करार दे दिया है और निर्धारित समय में वायदे पूरे करने का आदेश भी दे दिया है।
वीरवार को पार्टी मुख्य दफ्तर में पत्रकारों के साथ बातचीत करते आम आदमी पार्टी के विधायक और किसान विंग के प्रदेश प्रधान कुलतार सिंह संधवां और विधायक और नौजवान विंग के प्रदेश प्रधान गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार निकम्मी और फेल साबित हुई है। इस लिए कांग्रेस सरकार और पार्टी में अंदरूनी कलह चल रहा है क्योंकि पंजाब के लोग कांग्रेस पार्टी और नेताओं को अब मुंह नहीं लगा रहे।
विधायक कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि 2017 के चुनाव से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाथ में श्री गुटका साहिब उठा कर पंजाब के लोगों के साथ अनेकों वायदे किये थे, परंतु चुनाव के बाद कैप्टन अपने हर वायदे से पलट गए हैं। उन्होंने कहा चुनाव से पहले बनाऐ 9 नुक़्तों के प्रोग्राम में फेल होने पर अब कांग्रेस हाई कमांड ने कैप्टन को 18 9 नुक़्तों के प्रोग्राम पर काम करने के हुक्म दिए हैं। संधवां ने कहा कि कांग्रेस हाई कमांड द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह को 10 जुलाई तक के दिए समय में अपनी सरकार के कामों की सूची जारी करने के अल्टीमेटम से सिद्ध होता है कि पंजाब के लोगों और आम आदमी पार्टी की तरफ़ से कही जाने वाली बात कि कैप्टन एक निखद्द और निकम्मा मुख्यमंत्री है, पर मोहर लगी दी है।
विधायक संधवां ने दोष लगाया कि पंजाब कांग्रेस ने किसान आंदोलन से लेकर कोरोना काल में भी पंजाब वासियों को लावारिस छोड़ा दिया और सरकार की तरफ़ से निभाई जाने वाली हर ड्यूटी से किनारा किया है। अकाली सरकार की तरह ही नशा, बेरोजगारी, माफिया समेत सभी मुद्दों पर अमरिंदर सिंह ने कोई कार्यवाही नहीं की। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और कोटकपूरा गोलीकांड, वजीफा घोटाले जैसे अहम मामलों में पंजाब वासियों को कोई इंसाफ़ नहीं दिया। संधवां ने दोष लगाया कि कांग्रेस हाईकमांड की तरफ़ से दिए 18 नुक़्तों के प्रोग्राम वास्तव में कांग्रेस के नए 18 चुनावी जुमले हैं, जो चुनाव नजदीक आते देख कांग्रेस की तरफ़ से बनाऐ गए हैं, परंतु इस बार पंजाब के लोग कांग्रेस के इन झूठ के पुलिंदों पर कोई विश्वास नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी तीला तीला हो चुकी है और देश के बाकी प्रदेशों की तरह कांग्रेस पार्टी पंजाब से भी लुप्त हो जायेगी।
विधायक हेयर ने कहा कि पंजाब के लोग इस समय अनेकों मुश्किलों में घिरे हुए हैं, परंतु कांग्रेसी नेता कुर्सी की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू खुद कह रहे हैं कि कांग्रेस और अकाली दल मिल कर पंजाब सरकार चला रहे हैं और हर प्रकार का माफिया उसी तरह ही कार्य कर रहा है। हेयर ने दोष लगाया कि पंजाब किसी समय देश का मोहरी प्रदेश होता था, परन्तु आज कांग्रेस और अकाली दल की सरकारों ने इस का बुरा हाल कर दिया है। पंजाब के पढ़े लिखे नौजवान, अध्यापक, मुलाजिम, किसान और विद्यार्थी अपने हकों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, परन्तु कांग्रेस पार्टी के नेता माफिया राज के द्वारा पंजाब के आर्थिक साधनों को लूटने में लगे हुए हैं।

Spread the love