चंडीगढ़, 24.06.2021-
भारतीय जनता पार्टी, चंडीगढ़ प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद की सहमति से ओबीसी मोर्चा, भाजपा चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष एन.आर. मेहरा ने ओबीसी मोर्चा प्रदेश के महासचिव ओम प्रकाश मेहरा व राजेंद्र बग्गा की मौजूदगी में जिला “डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नगर” में जिला ओबीसी मोर्चा टीम की घोषणा की है। जिसमें भरत यादव को जिला अध्यक्ष, राकेश मेहरा एवं दरशु प्रजापति को जिला महासचिव, उषा शंकर चौधरी, सुरजीत सैनी, दत्ता सिंह को जिला उपाध्यक्ष, दिनेश कुमार, पवन कुमार एवं अमरप्रीत सिंह को जिला सचिव, रमेश चौधरी एवं बृजेश कुमार को मीडिया सचिव नियुक्त किए गए है।
प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश ओबीसी मोर्चा, चंडीगढ़ की तरफ से जिला टीम को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं । हम उम्मीद करते हैं कि सभी सदस्य पार्टी की गतिविधियों को बढ़ने तथा लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु नवनियुक्त जिला ओबीसी मोर्चा टीम के सभी सदस्य अपनी अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाएंगे ।