ऋषि वशिष्ठ को किया श्रद्घा नमन राज्यपाल ने गोमुख परिसर में बिताया समय

जयपुर, 28 जून। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने सोमवार सायं को माउंट आबू स्थित गोमुख मंदिर परिसर पर कुछ समय बिताया।
राज्यपाल सायं गोमुख पहुंचे। राज्यपाल जब वहां पहुंचे बारिश हो रही थी। राज्यपाल ने वहीं बैठ बारिश की बूंदों संग गोमुख की रमणीयता को निहारा।
राज्यपाल ने वहीं संत वशिष्ठ को श्रद्घा नमन करते सभी की प्रसन्नता और खुशहाली की कामना की।

 

Spread the love