रैपिड एंटीजन टैस्ट में 12 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव, 38 ने जीती कोरोना की जंग

हमीरपुर 28 जून 2021 जिला में सोमवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 12 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि सोमवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 1495 सैंपल लिए गए, जिनमें से 12 पॉजीटिव निकले। डॉ. अग्रिहोत्री ने बताया कि गांव भकरेड़ी, कनकरी, खतरवाड़ और सुजानपुर के वार्ड नंबर-3 में 2-2 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। गांव टेलकर, पपलाह, भियाड़ और हमीरपुर शहर में एक-एक पॉजीटिव मामला सामने आया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि हमीरपुर जिला की पॉजीटिविटी दर में बहुत कमी आई है। जिला में प्रतिदिन सैंपलिंग में भारी वृद्धि के बावजूद पॉजीटिव मामले अब कम आ रहे हैं, जबकि कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को भी जिला में 38 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं।

Spread the love