रईया-खडूर साहिब सड़क का नाम शहीद संत सिंह लिद्धड़ के नाम पर रखाः विजय इंदर सिंगला

VIJAYINDER SINGLA
ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਸਰਹਿੰਦ-ਫਤਹਿਗੜ੍ਹ ਸਾਹਿਬ-ਬੇਲਾ ਸੜਕ ਦਾ ਨਾਮ ਮਾਤਾ ਗੁਜਰ ਕੌਰ ਜੀ ਦੇ ਨਾਂ ‘ਤੇ ਰੱਖਿਆ: ਵਿਜੈ ਇੰਦਰ ਸਿੰਗਲਾ

अमृतसर, 3 जुलाई 2021
लोक निर्माण मंत्री पंजाब श्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा मंज़ूरी मिलने के बाद राज्य सरकार ने रईया को खडूर साहिब के साथ जोड़ने वाली सड़क का नाम पूर्व विधायक शहीद संत सिंह लिद्धड़ के नाम पर रखने का फ़ैसला किया है, जिन्होंने पंजाब में फिर से सुखद हालात बहाल करने के लिए अपनी जान वार दी थी। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पूर्व विधायक के नाम पर बनाई गई यह सड़क रई्या को जलालाबाद होते हुए खडूर साहिब के साथ जोड़ती है।
ज़िक्रयोग्य है कि संत सिंह लिद्धड़ ब्यास हलके से दो बार पंजाब विधानसभा के मैंबर रहे थे और वह इलाके के प्रसिद्ध समाज सेवक भी थे।
श्री सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व में पंजाब सरकार लोगों को बेहतर सड़क संपर्क मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है और निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सड़क संपर्क को और बेहतर बनाने के लिए बहुत से प्रोजैक्ट मुकम्मल किये हैं, जिनमें राष्ट्रीय राजमार्गों, मुख्य ज़िला सड़कों, और ज़िला सड़कों और नये पुलों का निर्माण शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निवासियों, सैलानियों और निवेशकों की बाज़ारों, स्वास्थ्य केन्द्रों, शिक्षा सुविधाओं आदि तक सुविधाजनक पहुँच बनाने के लिए निरंतर अच्छी और टिकाऊ सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।
श्री सिंगला ने बताया कि मौजूदा बजट में सड़कों और पुलों के लिए 2,449 करोड़ रुपए की राशि रखी गई है, जिसमें से साल 2021-22 दौरान 575 करोड़ रुपए 560 किलोमीटर लंबाई वाली सड़कों और पुलों के नवीनीकरण, निर्माण और मुरम्मत के लिए रखे गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि नाबार्ड के सहयोग से 124 ग्रामीण सड़कों और 13 पुलों के नवीनीकरण के लिए 160 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा गया है। उन्होंने कहा कि कुल 477 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्गों में से 289 किलोमीटर लंबाई की सड़कों को अपग्रेड / 4-मार्गीय बनाने और 4 आर.ओ.बीज़ का काम मुकम्मल हो चुका है और बाकी रहते काम जारी हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट पर 4,062 करोड़ रुपए की लागत आई है।

Spread the love