सब सेंटर राणा में डेंगू जागरूकता शिविर का आयोजन

फाजिल्का 6 जुलाई 2021
सिविल सर्जन डॉक्टर परमिंदर सिंह के दिशा निर्देशो व जिला महामारी अफसर ओर सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर पंकज चौहान की अगुआई में सब सेंटर राणा में डेंगू जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें लोगो को डेंगू के लक्षण, बचाव और इलाज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।
हेल्थ इंस्पेक्टर सुरिंदर मक्कड़ ने बताया कि डेंगू एडीज एजिप्टी मछर के काटने से होता है और घर मे पड़े गमले ओर खाली टायर आदि इनके पनपने का जरिया बनता है जिसके तहत सेहत विभाग की तरफ से हर शुक्रवार को ड्राई डे के तहत कूलर ओर घर की छतों की साफ सफाई के बारे में लोगो को जागरूक किया जाता है।
हेल्थ वर्कर जतिंदर कुमार सोनू ने बताया कि डेंगू से तेज बुखार होता है और यह मछर दिन में काटता है ओर साफ पानी मे पैदा होता है । जिसके बाद आँखों मे दर्द, मासपेशियो में दर्द ,मसूड़ो ओर नाक में खून आदि आने लगता है जिसके लिए टेस्ट सरकारी हस्पताल में मुफ्त होता है ।
इस दौरान पूनम रानी ए एन एम और आशा वर्कर रितु बाला ओर प्रति रानी मौजूद थी।

Spread the love