अनुसूचित आयोग रवनीत बिट्टू के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दे: शिरोमणी अकाली दल

पार्टी प्रतिनिधिमंडल कमिशन से मिला, कहा कि इसे कांग्रेस सरकार के दबाव में नही आना चाहिए
चंडीगढ़/06जुलाई 2021 शिरोमणी अकाली दल ने आज पंजाब सरकार अनुसूचित जाति आयोग से कहा है कि वह कांग्रेस सरकार के दबाव में न आकर , लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ राज्य के अनुसूचित जाति समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए मामला दर्ज करने के आदेश दे।
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव पवन कुमार टीनू की अगुवाई में अकाली नेताओं ने यहां कमिशन के सदस्यों से मुलाकात करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आयोग अनुसूचित अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 के तहत बिटटू की गिरफ्तारी के आदेश देने से इंकार कर अपना कर्तव्य निभाने में नाकाम रहा है। उन्होने कहा कि आयोग दबे कुचले लोगों के लिए एकमात्र उम्मीद है तथा इसे कांग्रेस पार्टी के हाथों की कठपुतली न बनकर बिटटू जैसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जाना चाहिए , जिन्होने दलितों को अपवित्र बताते हुए कहा था कि उन्हे आनंदपुर साहिब तथा चमकौर साहिब जैसी ‘ पवित्र ’ सीटों पर चुनाव लड़ने की अनुमति नही दी जानी चाहिए।
इस अवसर पर श्री टीनू ने सुखविंदर सुक्खी के साथ कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि आयोग ने यह कहकर दलित समुदाय को गुमराह करने की कोशिश की है कि बिटटू ने दलित समुदाय के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी करने के लिए बिना शर्त माफी मांगी है। पत्रकारों को पत्र दिखाते हुए अकाली नेताओं ने कहा कि ‘ कहीं भी लुधियाना के कांग्रेसी सांसद ने एससी आयोग को संबोधित अपने पत्र में दलित समुदाय के लिए की गई अपमान करने वाली टिप्पणी के लिए माफी नही मांगी है। दरअसल बिटटू ने दावा किया है कि यह पूरा मामला गलतफहमी का है। इससे दलित समुदाय के घावों पर नमक छिड़का गया है।
श्री टीनू ने कहा कि यह बेहद चैंकाने वाली बात है कि बिटटू ने दलित समुदाय के खिलाफ गलत टिप्पणी करनी जारी रखी, लेकिन कांग्रेस पार्टी के एक भी अनुसूचित जाति के नेता ने इस पर आपत्ति नही जताई। ‘ यह अपने आप में इस बात का सबूत है कि कंाग्रेस पार्टी में दलित नेताओं को छोटे मोटे राजनीतिक लाभ के लिए उनके हितों को बेच दिया गया है’। उन्होने कहा कि यह मामला स्वाभिमान का है तथा जब तक लुधियाना के सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नही होगी , तब तक शिरोमणी अकाली दल चुप नही बैठेगा।
उन्होने कहा कि शिरोमणी अकाली दल आगामी विधानसभा सत्र में भी इस मुददे को उठाएगा। ‘ हम दलित समुदाय के अन्य मुददों को उठांएगे, जिनमें दलित छात्रों को एससी छात्रवृत्ति से वंचित करना, आटा-दाल स्कीम के कार्ड की छटनी करना, वृद्धावस्था पैंशन तथा ‘ शगुन’ स्कीम के वितरण में अत्यधिक देरी करना शामिल है। श्री टीनू ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा बेघरों को घर देने में देरी कर समुदाय से किए गए वादों का सम्मान करने से इंकार करने जैसे मुददों को भी उठाया जाएगा।

Spread the love