बिजली की कमी के चलते उद्योगों को हुए नुक्सान की भरपाई करें कैप्टन अमरिन्दर सिंह- जरनैल सिंह

JARNAIL SINGH
Capt Amarinder is proof of Congress’ and BJP’s double-standard: Jarnail Singh

अमरिन्दर सिंह के राज में छोटे व्यापारियों, दुकानदारों और उद्योगपतियों का हुआ बुरा हाल
पंजाब के लोग अब लोगों के साथ खड़े होने वाला मुख्यमंत्री चुनना चाहते हैं
चंडीगढ़, 7 जुलाई 2021
पंजाब के लोगों को 24 घंटे बिजली देने का वायदा करके सरकार में आए कैप्टन अमरिन्दर सिंह अब निर्विघ्न बिजली सप्लाई देने में फेल हुए हैं, जिस कारण उद्योगों को भारी आर्थिक नुक्सान हो रहा है। यह ब्यान आम आदमी पार्टी के दिल्ली से विधायक और पंजाब मामलों के इंचार्ज जरनैल सिंह ने बुधवार को पार्टी मुख्य दफ्तर में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान करते मांग की है कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह बिजली की कमी के कारण उद्योगों को हुए आर्थिक नुक्सान की भरपाई करें।
जरनैल सिंह ने दोष लगाया पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सूबे में बिजली की कमी पूरी करने की बजाए उद्योगों को बंद रखने के हुक्म दिए हैं, जिस कारण इन उद्योगों में काम करने वाले हजारों लोग बेरोजगार हो कर रह गए हैं और उत्पादन का काम ठप्प हो कर रह गया है। उन्होंने कहा कि सूबे में छोटी फैक्टरियों की हालत भी बहुत बुरी है और कृषि क्षेत्र में पूरी बिजली न मिलने के कारण किसान लगे धान की फसल खेतों में जोतने के लिए मज़बूर हो रहे हैं। अमरिन्दर सिंह के राज में छोटे व्यापारियों, दुकानदारों, किसानों और उद्योगपतियों का बुरा हाल हो गया है।
विधायक जरनैल सिंह ने सबूत पेश करते कहा कि दिल्ली राज में गर्मी के मौसम के दौरान एक दिन भी बिजली सप्लाई का काट नहीं लगाया गया, क्योंकि वहां साफ सुथरी नीयत वाली सरकार और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल हैं। उन्होंने कहा कि लोक हितैषी सरकार होने का फायदा लोगों को जरूर होता है, क्योंकि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने लोग हितैषी फैसला लेते हुए कोरोना के साथ जान गवाने वाले व्यक्ति के परिवार और अनाथ हुए हुए बच्चों के लिए वित्तीय सहायता की योजना शुरू की है, जो देश भर में निवेकली योजना है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अलोचना करते जरनैल सिंह ने कहा कि लोगों के साथ किए वायदे पूरे करने से भागे कैप्टन अमरिन्दर सिंह अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली दरबार की हाजरी भरने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की खानाजंगी ने पंजाब के लोगों को गरीब बना कर रख दिया है। उन्होंने कहा फेल कैप्टन अमरिन्दर सिंह को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि पंजाब के लोग अब लोगों के साथ खड़े होने वाला मुख्यमंत्री चुनना चाहते हैं।