अमरिंदर सरकार की उद्योगपतियों की मुश्किलों का समाधान करने में बुरी तरह नाकामी ने उनको यू.पी की तरफ रवानगी के लिए मजबूर किया: शिरोमणी अकाली दल

N K Sharma
N K Sharma

न बिजली आपूर्ति, मंहगी बिजली तथा दहशत के माहौल ने उद्योगपतियों में असुरक्षा पैदा की: एन.के.शर्मा
चंडीगढ़/13जुलाई 2021 शिरोमणी अकाली दल ने आज जोर देकर कहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा उद्योगपतियों की मुश्किलें हल करने में बुरी तरह नाकामी ने उन्हे उत्तर प्रदेश की तरफ रवानगी के लिए मजबूर किया है तथा यह भी कहा कि इस महत्वपूर्ण सीजन के समय बिजली की सप्लाई न होने तथा महंगी बिजली के कारण भी उनका पतन हो रहा है।
आज यहां जारी किए एक प्रेस बयान में शिरोमणी अकाली दल के खजांची तथा उद्योग तथा व्यापार विंग के अध्यक्ष श्री एन.के.शर्मा ने कहा कि धान के सीजन के लिए योजनाबंदी तथा फिर बने पंजाब के बिजली संकट को सारे देश ने देखा है। उन्होने कहा कि पंजाब की इस मुश्किल में अवसर देखते हुए यू.पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर को हाथ से न जाने देने के लिए पंजाब के उद्योगपतियों के साथ मीटिंग का प्रबंध किया तथा इस मीटिंग में उन्हे न सिर्फ 24 घंटे लगातार 7 दिन बिजली की पेशकश की , बल्कि ‘शांतिपूर्ण माहौल’ का भी आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि यह पेशकश से ही उद्योगों के मामले में पंजाब के हालातों के बारे में पता लग रहा है।
अकाली नेता ने कहा कि जहां अकाली दल की अगुवाई वाली सरकार ने पंजाब को बिजली सरप्लस बनाया था, वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने यह रूतबा बहाल रखने में नाकाम रही, जिस कारण उद्योगपतियों के साथ साथ किसानों के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हुई हैं। उन्होने कहा कि पिछले पंद्रह दिनों इंडस्ट्री के लिए जबरदस्त कट हैरान करने वाले हैं , जिसके कारण उद्योगपति अलग जगह तलाश कर रहे हैं जहां बिजली की पाबंदी उनके लिए मुश्किल न बनें।
उन्होने कहा कि जबरदस्त कट तथा पाबंदियों के अलावा बिजली दर 11 रूपये प्रति यूनिट तथा मंहगी होने से पंजाब के उद्योगपति कुचले गए हैं तथा इसके साथ ही बड़ी मुश्किलें कानून -व्यवस्था की बनी हुई है, क्योंकि हर दिन मजबूरों के कत्ल हो रहे है, जिसके कारण उद्योगपतियों में दहशत, डर तथा असुरक्षा का माहौल बन गया है।
अकाली नेता ने कहा कि यह भी शर्मनाक बात है कि अकाली दल की अगुवाई वाली सरकार द्वारा राज्य में पूंजीनिवेक को आर्कषित करने के लिए इनवेस्ट पंजाब विभाग नाकारा कर दिया गया है तथा प्रशासकी सुधार विभाग का भी यही हाल कांग्रेस सरकार ने किया है।
उन्होने कहा कि अब तो लोग 2022 के विधानसभा चुनावों का इंतजार कर रहे हैं , ताकि वह सरदार सुखबीर सिंह बादल जैसे नेता को दोबारा चुन सकें , जिसने पंजाब में बदलाव की

 

Spread the love