विदेश जाने वालों को 19 जुलाई को ऊना में लगेगी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़

विदेश जाने वालों को 19 जुलाई को ऊना में लगेगी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़
ऊना, 16 जुलाई 2021 विदेश जाने वालों की सुविधा के लिए कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाने के लिए सोमवार यानी 19 जुलाई को विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि विदेश जाने वाले व्यक्ति जो कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगवा चुके हैं, वह 19 जुलाई को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में टीके की दूसरी डोज़ लगवा सकते हैं। पहली व दूसरी डोज़ के लिए 28 दिन का अंतराल होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी पहली डोज लगने का प्रमाण पत्र, अपना पासपोर्ट तथा विदेश यात्रा का कोई प्रमाण जैसे कि वीजा या एयर टिकट साथ लेकर आएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
सीएमओ डॉ रमण कुमार शर्मा ने विदेश जाने वालों के लिए सिर्फ क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में ही विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिला में किसी अन्य स्थान पर नहीं। इसलिए सभी विदेश यात्री 19 जुलाई को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचकर अपनी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाना सुनिश्चित करें।

Spread the love