सीएचसी डब्बवाला कला में आपरेशन हुए शुरू

फाज़िलका, 23 जुलाई 2021
सिवल सर्जन डा. दविन्दर कुमार के दिशा -निर्देशों पर सीनियर मैडीकल अफ़सर डा: करमजीत सिंह का नेतृत्व मे सीएचसी डब्बवाला काला में छोटे ऑपरेशन शुरू किये गए हैं। उन्होंने बताया कि सर्जन डा. कीर्ति गोयल और टीम ने सफलतापूर्वक एक औरत की टांग की रसौली का आपरेशन किया गया।उन्होंने कहा कि आपरेशन के बाद मरीज़ को छुट्टी भी दे दी गई।
सीनियर मैडीकल अफ़सर डा: करमजीत सिंह ने बताया कि अपना पद संभालने के बाद आपरेशन थियेटर की शुरुआत की गई थी। उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ़ छोटे अपे्रशन किये जा रहे हैं। इस दौरान सर्जन डा: कीर्ति गोयल ने बताया कि औरत की टांग में एक रसौली थी और वह बहुत मुसीबत में थी और उसे आगे वाली जांच के लिए भेज कर सफल आपरेशन किया गया।
इस दौरान हलका जलालाबाद के विधायक रमिन्दर सिंह आँवला के अरनीवाला दफ़्तर के इंचार्ज लिंकन मल्होत्रा ने प्रशंसा करते कहा कि डा: करमजीत सिंह का नेतृत्व में हस्पताल का नवीनीकरन किया जा रहा है, जिस में उन की तरफ से पूरा सहयोग दिया जायेगा।

Spread the love