हमीरपुर 24 जुलाई 2021 जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तैनात भोरंज तहसील के लगमनवीं क्षेत्र के गांव घुमारवीं के सैनिक कमल देव वैद्य बारुदी सुरंग फटने से शहीद हो गए हैं। शहीद कमल देव वैद्य 15 डोगरा रेजिमेंट में सेवारत थे। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि सैन्य अधिकारियों से प्राप्त सूचना के अनुसार शहीद कमल देव वैद्य का पार्थिव शरीर शनिवार शाम तक उनके पैतृक गांव में पहुंचाया जा रहा है। शनिवार शाम को ही पूरे सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।