जयपुर, 26 जुलाई।
उद्योग मंत्री श्री परसादी लाल मीना ने कहा कि आमजन की समस्याओं का तत्परता से समाधान करने व करवाने के लिये सभी विभागीय अधिकारी सक्रिय रह कर कार्य करे। आमजन की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।
श्री मीना सोमवार को दौसा जिले के उपखण्ड अधिकारी कार्यालय रामगढ पचवारा में जनसुनवाई करते हुये यह बात कही। उन्होने कहा कि आमजन को समय पर सभी आवश्यक सुविधाये मिले वहीं सरकारी योजनाओं में पात्र व्यितयों को लाभान्वित करवाने के लिये जानकारी दे व आवेदन तैयार करावे। उन्होंने सहायक परियोजना प्रबन्धक राकेश मीना को निर्देश दिये कि किसानों को उनकी भूमि का मुआवजा दिलवाने के लिये शिविर आयोजित कराकर बकाया प्रकरणों का निस्तारण करावे। मुआवजा राशि के लिये क्षेत्र के किसानों को परेशान नही करे बल्कि ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर लगाकर मुआवजा राशि का वितरण करावे। जनसुनवाई के दौरान, साफ सफाई, रास्ता निर्माण, सडक़ निर्माण, पेयजल व समय पर विद्युत आपूर्ति करवाने सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुये। प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण के लिये उन्होंने ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्परता से निस्तारण करवाने के निर्देश दिये। इस दौरान श्री मीना ने ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर घनी आबादी है में से यहां पर नियमित रूप से सफाई होना जरूरी है।कस्बे की साफ सफाई के लिये नियमित सफाई कर्मचारी रखे ताकि नाली व रोड की रोजाना सफाई हो सके।
जनसुनवाई के दौरान मंत्री ने क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली तथा संचालित योजनाओं को समय पर पूर्ण करवाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
—-