यूथ अकाली दल और एस.ओ.आई कार्यकर्ताओं ने साधु सिंह धर्मसोत के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

एस.सी छात्रवृत्ति घोटाला मामले में मंत्री की गिरफ्तारी की मांग की
चंडीगढ़/28जुलाई 2021 यूथ अकाली दल (वाईएडी) के नौजवान कार्यकर्ताओं और स्टूडेंट्स आॅग्रेनाइजेशन आॅफ इंडिया (एसओआई) ने आज समाज कल्याण मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के सरकारी आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और एस.सी स्काॅलरशिप घोटाला मामले में उन्हे तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।
इस अवसर पर यूथ कार्यकर्ताओं में सर्बजीत झिज्जर और एसओआई के अध्यक्ष राबिन बराड़ ने ‘‘ साधु सिंह धर्मसोत चोर है’’ और ‘‘वजीफा मारने वाला मंत्री मुर्दाबाद’’ के नारे लगाकर धर्मसोत की गिरफ्तारी की मंाग की।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राबिन बराड़ ने कहा कि धर्मसोत को अनुसूचित घोटाले से न केवल 69 करोड़ रूपये का लाभ हुआ , जैसा कि विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव श्री कृपा शंकर सरोज ने खुलासा किया था, बल्कि लाखों दलित छात्रों का भविष्य भी खराब कर दिया। उन्होने कहा कि मंत्री के ऐसे कामों के कारण उच्च शिक्षा संस्थानों से अनुसूचित जाति के दो लाख छात्रों को बाहर निकलना पड़ा था। ‘‘ इसका प्रभाव राज्य पर आने वाले सालों तक पड़ता रहेगा’’। उन्होने कहा कि जब तक इस मामले में जब तक न्याय सुनिश्चित नही हो जाता तब तक एसओआई चैन से नही बैठेगा। ‘‘, जब तक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कार्रवाई नही करते हैं और उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के अलावा, बर्खास्त नही करते हम निकट भविष्य में मंत्री का घेराव करेंगें तथा चैन से नही बैठेंगें’’।
वरिष्ठ नेताओं में भीम वड़ैच, विक्की मिडडूखेड़ा और परमिंदर बाहरा सहित वरिष्ठ युवा नेताओं ने भी धर्मसोत के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि मुख्यमंत्री ने सीबीआई द्वारा उनके खिलाु जांच शुरू करने के बाद भी भ्रष्ट मंत्री को सरंक्षण देना जारी रखा। नेताओं ने कहा कि भले ही धर्मसोत के खिलाफ बहुत ज्यादा सबूत हैं, फिर भी मंत्री को क्लीन चिट दे दी थी, बाद में अपने खिलाफ लगे आरोपों को कम करने के लिए सोची समझी जांच बिठाई थी। ‘‘ यह सब जाहिर तौर पर विफल रहा है केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय को धर्मसोत के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश करने के लिए पर्याप्त सबूत मिल हैं। नेताओं ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीबीआई जांच के आड़े नही आना चाहिए, और तुरंत धर्मसोत का बर्खास्त करना चाहिए, ताकि इस मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच को सुनिश्चित किया जा सके’’।
यूथ अकाली दल तथा एस.ओ.आई दोनों ने घोषणा की कि यदि धर्मसोत के खिलाफ उचित कार्रवाई नही की गई तो वे भ्रष्ट मंत्री के खिलाफ अपना आंदोलन तेज करेंगें।
इस अवसर पर भीम सिंह वड़ैच, सतिंदर सिंह गिल, रोबिन बराड़, सर्बजीत सिंह झिंज्जर, परमिंदर सिंह बोहारा, संदीप सिंह कलोटा, अजयपाल मिडडूखेड़ा, विक्की मिडडूखेड़ा, रविंदर खैरा, हरजिंदर सिंह बलूंगी भी उपस्थित थे।

Spread the love