प्रथम चरण में एनएफएसए राशन कार्ड धारी परिवारों के सदस्यों के मैपिंग एवं सीडिंग का 86 प्रतिशत कार्य हुआ पूर्ण- शासन सचिव

जयपुर, 29 जुलाई। प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभ जन आधार कार्ड से दिये जाने के लिए प्रथम चरण में चिन्हित 95 Žलॉकों में एनएफएसए राशन कार्ड धारी परिवारों के सदस्यों के मैपिंग एवं सीडिंग का कार्य लगभग 86 प्रतिशत पूर्ण हो गया है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि एक जुलाई से प्रथम चरण संचालित किया गया, जिसमें 59 ग्रामीण एवं 36 शहरी सहित 95 Žलॉकों को शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में एनएफएसए राशन कार्ड धारी 7.38 लाख परिवारों में से 6.66 लाख परिवारों का मैपिंग एवं सीडिंग का कार्य किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से उपलŽध कराये जाने हैं।
द्वितीय चरण में 111 Žलॉकों को किया शामिल
शासन सचिव ने बताया कि प्रदेश में द्वितीय चरण का संचालन 1 से 31 अगस्त तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में 65 ग्रामीण एवं 46 शहरी सहित 111 Žलॉकों में लगभग 10 लाख एनएफएसए राशन कार्ड धारी परिवारों के सदस्यों का जन आधार कार्ड से मैपिंग का कार्य किया जायेगा। इस दौरान राशन डीलरों द्वारा संबंधित परिवारों से निर्धारित प्रपत्र में सूचनाएं भरवाई जायेंगी। राशन डीलर से भरे हुए प्रपत्रों को संबंधित Žलॉक सांख्यिकी अधिकारी लेकर ई-मित्र कियोस्क को उपलŽध करवायेगा।
शासन सचिव ने बताया कि प्रदेश में जिन एनएफएसए राशन कार्ड धारी परिवारों का जन आधार नामांकन नहीं है, उनका जन आधार नामांकन का भी कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे परिवारों के सदस्यों के नामांकन एवं सीडिंग जन आधार में हो जाने से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ स्वत: ही इन सदस्यों को मिलना प्रारम्भ हो जायेगा।
उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से दिये जाने के उद्देश्य से लगभग 42 लाख एनएफएसए राशन कार्ड धारी परिवारों का जन आधार कार्ड से मैपिंग का कार्य किया जा रहा है।

Spread the love